घटना के बाद चालक कार समेत मौके से फरार
कार चालक की लापरवाही से पत्नी समेत पत्रकार घायल
बिजनौर/नजीबाबाद (मंडावली, मुबीन हसन)। सड़क पर खड़ी कार के चालक की लापरवाही बाइक सवार पत्रकार के लिए घातक साबित हुई। चालक ने कार का दरवाजा अचानक खोल दिया और उससे टकरा कर बाइक सवार पत्रकार व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share
बताया गया है कि नजीबाबाद में पूजा अस्पताल के समीप एनएच~74 पर एओन गाड़ी नंबर डीएल 12 सीइ 7946 खड़ी हुई थी। इसी बीच पत्रकार राकेश शर्मा निवासी ग्राम हसनपुर (मोहनपुर) थाना मंडावली बाइक पर सवार होकर उधर से गुजरे। बाइक पर पीछे उनकी पत्नी रमा शर्मा बैठी हुई थीं। अचानक ड्राइवर ने अपनी कार की खिड़की खोल दी। उससे टकरा कर सड़क पर गिरे पत्रकार राकेश शर्मा व उनकी पत्नी रमा शर्मा घायल हो गये।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…
गनीमत ये रही कि उस समय रोड से गुजर रही एक कार थोड़ा आगे निकल चुकी थी, कोई दूसरा वाहन नहीं गुजरा, नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी। इस बीच चालक कार समेत फरार हो गया, लेकिन पूरी घटना cctv कैमरे में कैद हो गई। इस बीच घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में पत्रकार बंधु घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी नजीबाबाद पुलिस को दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार गाड़ी और ड्राइवर की तलाश की जा रही है, जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। यदि कार ड्राइवर ज्यादा होशियारी दिखाता है तो मुकदमा लिख कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment