94 ग्राम पंचायतों में रविवार को लगाये गये ईकेवाईसी शिविर
मौके पर करायी गयी 1176 कृषकों की ईकेवाईसी
पीएम किसान सम्मान की 14 वीं किस्त के लिए ईकेवाईसी जरूरी

बिजनौर। कृषि विभाग द्वारा 22 मई, 2023 से पीएम किसान सम्मान निधि वृहद संतृप्तीकरण शिविर का आयोजन सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक किया जा रहा है। शनिवार को भूलेख अंकन की कार्यवाही तहसील से पूर्ण कराने के लिए आरक्षित रखा गया है। 4 जून, 2023 को रविवार के दिन जनपद की 94 ग्राम पंचायतों/राजस्व ग्रामों में ईकेवाईसी के विशेष कैंप “जन सुविधा केंद्र” के सहयोग से कृषि विभाग द्वारा चलाए गये। इन शिविरों में 8000 से अधिक कृषक उपस्थित हुए, जिसमें से 1176 कृषकों की मौके पर ईकेवाईसी करायी गयी। 1200 कृषकों का भूलेख अंकन हेतु तहसील भेजने के लिए डाटा एकत्रित किया गया तथा 2000 से अधिक कृषकों को कार्य दिवस में डाक विभाग के माध्यम से खाता खुलवाने की सलाह दी गई, जिससे आधार सीडिंग के साथ-साथ एनपीसीआई लिंकेज होने के फलस्वरूप पीएफएमएस पर उनका डाटा स्वीकार हो जाए।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के वृहद संतृप्तीकरण शिविर सभी 1123 ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जाएंगे। दिनांक 02 जून, 2023 तक 840 शिविरों का आयोजन पूर्ण हो चुका है। 283 शिविरों का आयोजन क्रमिक है।
योजना से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
ऐसे कृषक भाई जिन्हें योजना का लाभ पूर्व से मिल रहा था और अंतिम एक या दो किस्तें उनके खाते में यदि नहीं पहुंची हैं तो इसके निम्न कारण हो सकते हैं…
१- एक से ज्यादा बचत बैंक खाता होने की दशा में आधार से लिंक कराए जाने के कारण आपके दूसरे खाते में किस्तें जाना प्रारंभ हो गई हों।
२- आप द्वारा बैंक से पासबुक को अपडेट न कराया गया हो और आप को किस्तें न आने की आशंका से परेशानी हो रही हो।
३-पीएफएमएस पर आपका डाटा स्वीकार नहीं हुआ है अर्थात रिजेक्ट कर दिया गया हो।
४- आप द्वारा भूलेख अंकन न कराया गया हो।
५- ईकेवाईसी आवश्यक है ।
आवश्यक सुझाव/निदान
अपने आधार संख्या के द्वारा निकटतम जन सेवा केंद्र से स्टेटस रिपोर्ट निकलवाएं। स्टेटस रिपोर्ट में यदि “नो ईकेवाईसी” लिखकर आता है तो जन सेवा केंद्र से ईकेवाईसी कराएं। इसके लिए आवश्यक है कि आपका मोबाइल आधार से जुड़ा होना चाहिए। यदि मोबाइल आधार से नहीं जुड़ा है तो जन सेवा केंद्र के माध्यम से मोबाइल को आधार से जुड़वाएं। लगभग 3 दिन में आपका आधार, मोबाइल से जुड़ जाएगा। इसके बाद जब आप जन सेवा केंद्र के माध्यम से ईकेवाईसी कराएंगे तो आपके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा और इसी प्रक्रिया के तहत आपकी ईकेवाईसी पूर्ण होगी।
स्टेटस रिपोर्ट में यदि “नो लैंड सीडिंग” लिखकर आता है तो खतौनी की प्रमाणित प्रति तथा आधार की छाया प्रति शिविर स्थल पर कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी को उपलब्ध करा सकते हैं अथवा कृषि भवन बिजनौर में उप कृषि निदेशक कार्यालय में जमा करा सकते हैं। कृषि भवन बिजनौर कार्यालय में जमा करने के 1 सप्ताह के अंदर आपका भूलेख अंकन पूर्ण हो जाएगा।
स्टेटस रिपोर्ट में यदि यह लिखकर आता है कि “डाटा रिजेक्टेड बाई पीएफएमएस”, तो इसके दो रास्ते हैं। प्रथम विकल्प यह है कि आपका जिस बैंक में बचत बैंक खाता संचालित है, से संपर्क कर एनपीसीआई से खाते को लिंक कराएं अथवा निकटतम डाकखाने में अपना नया खाता खुलवा सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलते समय ही एनपीसीआई से लिंक हो जाएगा, जिससे आपका डाटा पीएफएमएस पर स्वत: स्वीकार हो जाएगा और आपकी किस्तें इसी डाकखाने के खाते में आएंगी।
पात्रता की सीमा-
१- शासनादेश के अनुसार पति पत्नी में से केवल एक पात्र होगा।
२- फरवरी 2019 के बाद क्रय की गई भूमि से बने भू स्वामी योजना में पात्र नहीं होंगे।
३- विरासत के आधार पर भूस्वामी बने आवेदक को योजना का लाभ तब तक प्राप्त नहीं होगा जब तक मृतक के खाते में मृत्यु के बाद आई किस्तों को वापस जमा नहीं करा दिया जाता है।
Leave a comment