खनन के कारण नदी में जगह जगह बन गए हैं गहरे कुंड
खनन माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, बढ़ापुर पुलिस ने मौके पर बुलाया थाना नगीना देहात से अतिरिक्त पुलिस बल
खो नदी के गहरे कुंड में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत
बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खो नदी में गहरे कुंड में डूबने से एक 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि खो नदी में अवैध रूप से जेसीबी व पॉर्कलेन से किये गए खनन के कारण नदी में जगह जगह गहरे कुंड बन गए हैं, जो कि जानलेवा है। बीते वर्ष भी हमजा नामक एक किशोर की पानी मे डूब कर दर्दनाक मौत हो गई थी। खनन माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा थाना नगीना देहात से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक परिजन एवं ग्रामीण किशोर के शव को मौके पर रखकर ही खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गांव शाहअलीपुर कोटरा उर्फ गांवड़ी निवासी मोहम्मद शहजाद का 8 वर्षीय पुत्र इम्तियाज बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे अपने दादा फिरोज व शहजोर को खाना देने के लिये गया था। वह लोग अपनी कृषि भूमि पर खड़ी फसल को पानी लगा रहे थे। किशोर के दादा जब खाना खाने लगे इतने में ही इम्तियाज अपने साथी अहद के साथ पास में खो नदी पहुंच गया। जहां पर पानी के गहरे कुंड में डूब कर उसकी मौत हो गई। अहद द्वारा घटना की सूचना किशोर के दादा फिरोज को मिली। पास में मछली पकड़ रहे युवकों ने भी शोर मचाया। आनन फ़ानन में किशोर को गहरे कुंड से बाहर निकाला गया परन्तु तब तक इम्तियाज की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। इम्तियाज की माता व अन्य परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गये औऱ खो नदी में खनन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए थानाध्यक्ष बढ़ापुर सुदेशपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे औऱ आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे। साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा थाना नगीना देहात से अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुला लिया गया। दोनों थानों की टीमों के मौके पर पहुंचने के साथ ही पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद द्वारा पुलिस को आश्वासन दिया गया कि यह उनके परिवार का बच्चा है वह हर सम्भव प्रयास करेंगे तथा मामले पटाक्षेप कराएंगे।
इस बाबत थानाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से बात की गई। उनको तहरीर देने को कहा गया है, अभी तक तहरीर नहीं मिल पाई है।
Leave a comment