newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ग्रामवासियों को गंगा पार अथवा नदी में न जाने की हिदायत

पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते अलर्ट मोड में प्रशासन

गलखा मंदिर के करीब तीव्र कटान कर रही गंगा

बिजनौर। गलखा मंदिर के करीब गंगा नदी द्वारा तीव्र गति से कटान को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के अमले ने मंडावर क्षेत्र में गंगा किनारे बसे गांवों का सघन भ्रमण किया। ग्रामवासियों को गंगा पार अथवा नदी में न जाने की हिदायत दी गई है। गंगा किनारे बसे सभी ग्रामों के लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

उपजिलाधिकारी बिजनौर, नायब तहसीलदार मण्डावर, राजस्व निरीक्षक मण्डावर, खानपुर माधो व राजस्व टीम द्वारा पर्वतीय क्षेत्र व तहसील क्षेत्र में हो रही अतिवर्षा के दृष्टिगत गंगा नदी के किनारे बसे ग्रामों चन्द्रभानपुर किशोर, डैबलगढ़, कुंवरपुर चतरभोज, सीमला व सीमली आदि का सघन भ्रमण किया गया। ग्राम चन्द्रभानपुर किशोर स्थित गलखा मन्दिर से लगभग 150 मीटर दूर गंगा नदी द्वारा तीव्र कटान किया जा रहा है।

उपजिलाधिकारी, बिजनौर द्वारा कटान रोकने हेतु सिंचाई विभाग को पत्र जारी किया गया तथा ग्रामवासियों को निर्देशित किया गया, कि गंगा पार अथवा नदी में न जाये। गंगा नदी के किनारे बसे सभी ग्रामों के लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वह गंगा नदी के बहाव व नदी द्वारा किये जा रहे कटान पर नजर बनाये रखें। कोई भी अप्रिय घटना होने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित करें व ग्राम में मुनादी करवा दें कि कोई भी ग्रामवासी गंगा नदी में न जाये। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में उपलब्ध नावों को भी ठीक कराने हेतु ग्राम प्रधानों को निर्देशित कर दिया गया है।

तहसील बिजनौर क्षेत्रान्तर्गत बनाई गईं कुल 07 बाढ़ चौकियां

तहसीलदार बिजनौर द्वारा बताया गया कि तहसील बिजनौर क्षेत्रान्तर्गत कुल 07 बाढ़ चौकियां बनायी गयी हैं, जिनमें नोडल अधिकारी के साथ-साथ कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी गयी है। इसी के साथ अप्रिय स्थिति के दृष्टिगत गोताखोरों की सूची भी बना ली गयी है एवं उपलब्ध नावों व नाविकों की सूची व उनके मोबाईल नम्बर भी अपडेट कर लिये गये हैं।

Posted in , , , ,

Leave a comment