देसी मदिरा दुकान शेरगढ़ पर 130 पौवा नकली / फर्जी क्यूआर कोड युक्त अवैध शराब बरामद
सरकारी दुकान पर नकली क्यूआर कोड लगाकर बेची जा रही देसी शराब
“We can help you to plan your career.” YouTube पर देखें https://youtu.be/P_kkSRK5TTY
बिजनौर। आबकारी व पुलिस विभाग की टीम द्वारा देसी मदिरा दुकान शेरगढ़ पर 130 पौवा नकली / फर्जी क्यूआर कोड युक्त अवैध शराब की बरामदगी की गई है। मौके से पकड़े गए सेल्समैन व फरार दुकान अनुज्ञापी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इस दुकान के निलंबन / निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार के नेतृव में अवैध शराब की बिक्री/निर्माण/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है। आबकारी दुकानों की निरंतर रैंडम आधार पर चेकिंग की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी आबकारी दुकानों के अनुज्ञापियों को नियमानुसार दुकानों के संचालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। यदि किसी भी दुकान पर अनियमितताएं पाई जाती हैं तो नियमानुसार विक्रेता व अनुज्ञापियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। यह भी निर्देश दिया गया कि सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा निरंतर सक्रिय रहेंगे।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
~मौके पर गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम शेरगढ़ थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर।
नाम व पता वांछित अभियुक्त-
~दुकान के अनुज्ञापी व संचालक का नाम लव कुमार पुत्र विजय पाल सिंह निवासी ग्राम रायपुर पोस्ट व थाना रेहड़ बिजनौर हाल पता ग्राम सीरवासु चंद्र थाना अफजलगढ़ तहसील धामपुर जिला बिजनौर।
इन धारा व अधिनियम में हुई कार्रवाई-
धारा 60/64 उप्र आबकारी अधिनियम 1910
धारा 420/467/468/471 भारतीय दंड संहिता (IPC)
बरामदगी का विवरण-
~अवैध / फर्जी क्यूआर कोड युक्त 130 पौवा (200ml) देसी शराब यूपी नंबर 1 मार्का।
अपराध करने का तरीका व आपराधिक इतिहास

अभियुक्त अखिलेश सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शेरगढ़ देशी शराब दुकान के मालिक लव कुमार पुत्र विजयपाल सिंह, निवासी ग्राम रामपुरी, थाना- रेहड़, तहसील- धामपुर, जिला- बिजनौर हाल पता ग्राम-सीरवासुचन्द, थाना- अफजलगढ़ जिला बिजनौर है। लव कर द्वारा देशी शराब दुकान शेरगढ़ पर फर्जी अवैध क्यू आर कोड युक्त शराब की पेटियों को पहुँचाया और बिकवाया जाता है। जैसे ही अवैध / फर्जी क्यू आर कोड युक्त पेटियाँ खत्म हो जाती हैं मालिक / अनुज्ञापी लव कुमार अवैध क्यू आर कोड वाली फर्जी पेटियों को देशी शराब दुकान-शेरगढ़ पर भिजवा देता है। लव कुमार अवैध शराब के व्यापार में पूर्व से ही संलिप्त है। वह 2018 में थाना काशीपुर प्रांत उत्तराखण्ड में भी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था, जिसमें उसके विरुद्ध थाना काशीपुर में मुकदमा पंजीकृत है।
सभी के ढक्कन पर लगे क्यू आर कोड का नम्बर एक समान
बरामद किसी भी पौवे का क्यू आर कोड नकली / फर्जी होने के कारण स्कैन नहीं हो सका। उक्त बरामद 130 पौवों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया तो सभी के ढक्कन पर लगे क्यू आर कोड का नम्बर एक समान है, जिससे स्पष्ट है कि सभी पौवे अवैध हैं। उन पर फर्जी क्यू आर कोड चस्पा किये गये हैं। सभी क्यू आर कोड फर्जी रूप से तैयार किये गये हैं।
छापामारी में शामिल आबकारी व पुलिस टीम के अधिकारी/कर्मचारी~
आबकारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शुक्ल जनपद बिजनौर, उ0नि0 सोहन सिंह पुण्डिर थाना अफजलगढ जनपद बिजनौर, आबकारी हे० का० राहुल कुमार जनपद बिजनौर, आबकारी का0 प्रेमपाल जनपद बिजनौर, आबकारी का0 योगेन्द्र कुमार जनपद बिजनौर, आबकारी का0 इमानदार सिंह जनपद बिजनौर एवं का0 333 ललित कुमार थाना अफजलगढ जनपद बिजनौर।
विधायक बढा़पुर से विवाद में भी काफी चर्चित रहा है लव कुमार
फरार अभियुक्त लव कुमार पिछले दिनों विधायक बढा़पुर से हुए विवाद में भी काफी चर्चित रहा है, जिसने अमानगढ़ सफारी के निकट बिना परमिशन के रिसोर्ट बनाने का प्रयास किया था। इस मामले में भाजपा विधायक सुशांत सिंह के प्रतिनिधि ने वन विभाग की बिना परमिशन निर्माण करने की शिकायत डीएफओ से की थी। विधायक प्रतिनिधि ने डीएफओ से काफी अभद्र व्यवहार किया था, जिसके बाद डीएफओ व विधायक के बीच काफी तनाव बन गया था। ये मामला शासन तक पहुंचा और डीएफओ पटेल को निलम्बित कर दिया गया था। लव कुमार के बारे में बताया जाता है कि इसके द्वारा एक बच्चा जेल मुरादाबाद में संचालित है वहीं पत्नी के नाम पर सरकारी कोटे की दुकान भी है। लव कुमार वर्तमान में भाजपा से जुड़ा रहा है, पहले बसपा सरकार में लव कुमार क्षेत्र में दबदबा रखता था।
Leave a comment