“We can help you to plan your career.” YouTube पर देखें https://youtu.be/P_kkSRK5TTY

बिजनौर। उत्तर प्रदेश शासन पंचायती राज अनुभाग ने जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार का स्थानांतरण बिजनौर से पंचायती राज निदेशालय के लिए कर दिया है। उनके स्थान पर जनपद मिर्जापुर के डीपीआरओ अरविन्द कुमार को भेजा गया है।
पंचायती राज अनुभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा स्थानान्तरण आदेश जारी किया गया है। सतीश कुमार ने जनपद में अपने चार साल चार महीने के कार्यकाल में 2048 स्कूलों के साथ ही 1600 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प कराया। इसके अलावा 399 नए पंचायत भवनों का निर्माण कराया एवं 724 पुराने पंचायत भवनों का कायाकल्प कराया। जनपद की पंचायतों में 724 से ज्यादा लाइब्रेरी बनवाईं, 1123 सामुदायिक शौचालय बनवाए। वहीं 5000 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण पंचायतों में कराया। 49 ग्राम पंचायतों में ओडीएफ प्लस के अंतर्गत कार्य गुणवत्ता पूर्वक कराकर उनको मॉडल गांव बनवाया। विभागीय लोगों का कहना है कि 15 वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की धनराशि से कराए जाने वाले कार्यो को उन्होंने गुणवत्ता के साथ कराया। अपने मधुर व्यवहार और मिलनसार व्यक्तित्व के चलते जिले में उन्होंने खासी पहचान बनाई। सतीश कुमार ने डीपीआरओ के रूप में जनता से मिलने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया। ग्राम पंचायतों में सफाई की व्यवस्था पर खासा ध्यान दिया।
Leave a comment