newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पौधरोपण के समय और छह माह बाद पेड़ों के साथ ली जाएगी सेल्फी

सभी परिषदीय विद्यालयों में 17 से 22 जुलाई तक वन महोत्सव

लखनऊ। प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में 17 से 22 जुलाई तक वन महोत्सव और जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इसे लेकर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार की ओर से जारी पत्र के अनुसार पौधरोपण करते समय पेड़ों के साथ सेल्फी ली जाएगी और उसे सुरक्षित रखेंगे। इसके अलावा छह महीने बाद फिर पेड़ों के साथ सेल्फी लेकर बेसिक शिक्षा विभाग को भेजेंगे। दोनों तब तक सेल्फी सुरक्षित रखी जाएगी, जब तक रोपित पौधे साल भर से अधिक नहीं हो जाते। आम, नीबू, सहजन, अमरूद, जामुन, आंवला आदि के पौधे रोपित किए जाने का निर्देश दिया गया है।

कार्यक्रम के तहत 17 जुलाई को प्रभात फेरी, शपथ, 18 को जन जागरुकता के तहत निबंध, पेंटिग, वाद विवाद प्रतियोगिता, 19 को वन संरक्षण पर नाटक, 20 को शिक्षक और कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण, 21 को अभिभावकों के साथ बैठक आदि के निर्देश दिए गए हैं। 22 जुलाई को सम्पूर्ण दिवस वन महोत्सव में सहभागिता रहेगी। आदेश के तहत सभी प्रधानाध्यापकों और इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अभियान के तहत स्कूल अपनी ओर से भी कार्यक्रम कर सकते हैं।

Posted in , , , ,

Leave a comment