newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जिला कृषि अधिकारी ने राजकीय कृषि निवेश भंडार, जलीलपुर में किया वितरण

श्री अन्न मिलेट्स योजना अंतर्गत किसानों को निःशुल्क मिनी किट वितरित

बिजनौर। राजकीय कृषि निवेश भंडार, जलीलपुर में कृषकों को श्री अन्न मिलेट्स योजना के अंतर्गत (मोटा अनाज) की मिनी किट का निःशुल्क वितरण किया गया।

जिला कृषि अधिकारी, जसवीर सिंह तेवतिया द्वारा कृषक महावीर सिंह मीरापुर को बाजरा, दयाराम सिंह ग्राम नवादा एवं हरपाल सिंह ग्राम खानपुर खादर को उड़द तथा श्रीमती नीता ग्राम नवादा को बाजरा की नि:शुल्क मिनी किट का वितरण किया गया। साथ ही कृषकों से अनुरोध किया गया कि सभी कृषक उक्त मिनी किट को अपने खेतो में बुआई कर उत्पादन करें। साथ ही अपने उपयोग में लाएं। इस अवसर पर संजीव कुमार सहायक विकास अधिकारी (कृषि) जलीलपुर, नमेश कुमार प्रभारी कृषि निवेश भंडार जलीलपुर एवं अन्य प्राविधिक सहायक उपस्थित रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment