newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से की गई शिकायत

अवैध ट्रैक्टर ट्रालों में 500 कुंतल से अधिक वजन लाद कर लगा रहे राजस्व को चूना

7 कुंटल लोड पर पास ट्रांसपोर्ट वाहन कर रहे 30 कुंटल तक ओवरलोडिंग

गन्ना मिल महाप्रबंधक चहेते ट्रैक्टर ट्राला ठेकेदारों को कर रहे प्रमोट!

बिजनौर। अपना दल (एस) के जोन प्रभारी एवं प्रधान शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट एवं नजीबाबाद पब्लिक कैरियर वेलफेयर एसोसिएशन ने गन्ना मिल महाप्रबंधक पर अपने चहेते ट्रैक्टर ट्राला ठेकेदारों को प्रमोट करने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से शिकायत की गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से राजधानी लखनऊ पहुंच कर अपना दल (एस) के जोन प्रभारी एवं प्रधान शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट ने शिष्टाचार भेंट की। उनके साथ में नजीबाबाद पब्लिक कैरियर वेलफेयर एसोसिएशन (ट्रक यूनियन) का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था। शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट ने यूनियन की समस्या को प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखा।

ट्रक यूनियन की ओर से दिए गए ज्ञापन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि 7 कुंटल लोड पर पास ट्रांसपोर्ट वाहन 30 कुंटल तक ओवरलोडिंग कर रहे हैं। आरोप लगाया कि नजीबाबाद गन्ना मिल के महाप्रबंधक गन्ने के सेंटरों से ढुलान के लिए जानबूझकर व सोच समझकर नाजायज फायदा कमाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा अधिकृत वाहन ट्रक वालों को दरकिनार कर अपने चहेते ट्रैक्टर ट्रालों वाले ठेकेदारों को प्रमोट कर रहे हैं।

यह आरोप भी लगाया कि दस टायरा ट्रक में 180 कुंतल माल लाया जा सकता है लेकिन अवैध ट्रैक्टर ट्रालों से 500 कुंतल से अधिक वजन लाकर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है। उन्होंने नजीबाबाद सहकारी चीनी मिल में ट्रक यूनियन से अधिकृत लोकल गाड़ियों को प्राथमिकता देने की मांग की।

अपना दल (एस) के जोन प्रभारी एवं प्रधान शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट

प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जो भी सरकारी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है। अपना दल (एस) के जोन प्रभारी एवं प्रधान शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट के साथ में सरदार रक्षपाल पूर्व प्रधान, रईस अहमद, सचिव मुस्तकीम भाई, शहजाद अहमद, मोहम्मद इदरीश कोषाध्यक्ष, सूर्य प्रताप सिंह, अनिल कुमार बाबू, त्यागी जी, गुलबहार भाई एवं अन्य मौजूद रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment