दो आबकारी निरीक्षकों ने नांगल जट देशी शराब की दुकान के सेल्समैन को पीटा
जिलाधिकारी से पीड़ितों ने की लिखित में शिकायत
आबकारी अधिकारी का दावा, शराब सिंडिकेट बना रहा बेजा दबाव
आबकारी विभाग के अधिकारियों पर लगे रिश्वत और महीना बंदी के आरोप
बिजनौर। जिले के दो आबकारी निरीक्षकों पर नांगल जट देशी शराब की दुकान के सेल्समैन से गाली गलौच करने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। दिनांक 24-7-2023 की इस घटना के पीछे एक ग्राहक द्वारा शराब का एक पव्वा खरीदने के बाद उसमें मक्खी निकलने की शिकायत करना बताया जा रहा है। बहरहाल पीड़ित के साथ ही अन्य कई सेल्समैन ने महीना बंदी और रिश्वत वसूलने की शिकायत जिलाधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र सौंप कर की है। उधर जिला आबकारी अधिकारी ने आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया कि शराब सिंडिकेट द्वारा बेजा दबाव बनाने की नीयत से प्रोपेगेंडा किया जा रहा है। डीएम से मिलने वाले सेल्समैन ओवररेट की शिकायतों के बाद हटाए जा चुके हैं। वह किसी भी सूरत में शराब के ठेकों पर धांधली और अनियमितता नहीं होने देंगे।
विभागीय उत्पीड़न से त्रस्त अंग्रेजी व देशी शराब, बीयर की दुकानों के कई सेल्समैन ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को अपनी आपबीती बताई। इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया। नांगल जट देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन संदीप कुमार शर्मा पुत्र पूरनदत्त शर्मा निवासी मो० जोशियान कस्बा व थाना नहटौर ने जिलाधिकारी को बताया कि दिनांक 24-7-2023 की एक व्यक्ति ने उसकी दुकान से शराब का एक पव्वा खरीदा। कुछ देर बाद वह आधा पव्वा लेकर आया और बोला कि इसमें मक्खी है। सेल्समैन द्वारा मना करने के बावजूद वह नहीं माना। उक्त व्यक्ति ने झूठी शिकायत आबकारी विभाग में कर दी।

आरोप लगाया कि इस पर आबकारी उपनिरीक्षक हरि नारायण यादव क्षेत्र बिजनौर व उपनिरीक्षक अभ्यप्रताप सिंह क्षेत्र चांदपुर उसकी दुकान पर पहुंचे और आते ही मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दिया। यह भी कहने लगे कि सालों समय पर हमारा कमीशन देते नहीं और हम लोगों को दिक्क व परेशान अलग से कराते हैं। इसके बाद उप निरीक्षकों ने गाली गलौच करते हुए उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। उसने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया। इस पर पड़ोसी बीयर की दुकान पर कार्य करने वाले ऋषभ कुमार पुत्र अरजेन्द्र सिंह व वरुण कुमार पुत्र दयाराम सिंह आ गए, जिन्होंने उसको उप निरीक्षकों से बचाया। यह भी आरोप लगाया कि उक्त उपनिरीक्षक गण पूर्व में भी अन्य शराब की दुकानों पर सेल्समैन के साथ अभद्र व्यवहार कर चुके हैं। प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि उक्त घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। उक्त घटना से सभी सेल्समैन बहुत ही परेशान हैं तथा आएदिन उपनिरीक्षकों के व्यवहार से परेशान हैं। डीएम से मिलने वालों में सेल्समैन पवन सैनी, सुरेंद्र चौधरी, अवनीश कुमार, अशोक सैनी, संजीव चौधरी, नीरज चौधरी, जितेंद्र व अजय आदि शामिल थे। डीएम ने उन्हें यथोचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए चेताया भी कि ओवर रेटिंग नहीं होनी चाहिए, आबकारी अधिकारी से भी पूछा जाएगा।
केस निपटाने को ली ₹40 हजार रिश्वत, महीना बंदी अलग से ?
सबसे गंभीर बात ये है कि विभागीय अधिकारियों पर रिश्वत और महीना बंदी के आरोप लगे हैं। नांगल जट स्थित बीयर शॉप के सेल्समैन ऋषभ कुमार द्वारा एक ऑडियो उपलब्ध कराते हुए बताया गया है कि जब वह दुकान पर नहीं था, तब 10 रुपए ओवर रेट का मामला पकड़ा गया। इंस्पेक्टर ने खुद बात न कर के आबकारी विभाग के कर्मचारी केपी सिंह से बात कराई। मामला निपटाने के एवज में उससे 40 हजार रुपए लिए और प्रतिमाह ₹6000 रिश्वत ली जा रही है। वहीं ऑडियो क्लिप में किसी ओवर रेट के मामले को रफा-दफा करने के लिए भी ₹20000 की मांग की जा रही है। ऑडियो किस कर्मचारी की है, यह भी जांच का विषय है? बहरहाल उक्त ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग विभागीय अधिकारियों की कथित करतूतों को चटखारे ले कर प्रचारित कर रहे हैं।
ठेकेदार ही बिकवाते हैं ओवर रेट पर शराब!

ओवर रेट पर शराब बिकवाने के आरोप ठेकेदारों पर ही लगाए गए हैं। चक्कर रोड स्थित दुकान के सेल्समैन ने आरोप लगाया कि शराब ठेकेदार राकेश कर्णवाल, सुबोध शर्मा आदि उनसे 10 रुपए ओवर रेट पर शराब बेचने का दबाव बनाते हैं। इसमें से तीन रुपए उन्हें जमा करने होते हैं। हरेक क्वाटर पर 01 रुपए 25 पैसे कटिंग के अलग से लिए जाते हैं। उन्हें दो सौ रुपए वेतन में 12 घंटे से ज्यादा की ड्यूटी करनी पड़ती है। यहां तक कि ठेके पर चोरी जैसी घटना न हो जाए, इसके लिए रात में वहीं पर सोने को कहा जाता है।
नहीं होने देंगे धांधली और अनियमितता: जिला आबकारी अधिकारी
उधर जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार ने आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया कि शराब सिंडिकेट द्वारा बेजा दबाव बनाने की नीयत से प्रोपेगेंडा किया जा रहा है। डीएम से मिलने वाले सेल्समैन ओवररेट की शिकायतों के बाद हटाए जा चुके हैं। वह किसी भी सूरत में शराब के ठेकों पर धांधली और अनियमितता नहीं होने देंगे।
Leave a comment