नरभक्षी गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने के आश्वासन पर जाम खुलवा सके अफसर
अब तक 13 व्यक्तियों को निवाला बना चुका गुलदार
गुलदार ने किसान को उतारा मौत के घाट, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
~(प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात)।
बिजनौर। गुलदार को लेकर जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है। बुधवार को एक बार फिर गुलदार ने एक किसान को अपना निवाला बना लिया। अपने पशुओं का चारा लेने जंगल गए कोतवाली देहात के ग्राम सिकंदरपुर निवासी किसान को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को नेशनल हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नरभक्षी गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन देकर काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
कोतवाली देहात के ग्राम सिकंदरपुर निवासी ब्रह्मपाल सिंह (60 वर्ष) बुधवार को अपने पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गए थे। उनके साथ 4 मजदूर भी थे। घर वापसी के समय मजदूर आगे निकल गए लेकिन धर्मपाल सिंह थोड़ा पीछे रहे गए। घर पहुंच कर मजदूरों ने कुछ देर बाद देखा कि चौधरी साहब नहीं आए। इस पर परिवार वाले धर्मपाल सिंह को देखने गए तो खेत में एक साइड उनका गुलदार का खाया हुआ शव पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुलदार ने किसान का चेहरा, गला व सीने का काफी हिस्सा खा लिया था। शव देखने वालों का कलेजा मुंह को आ गया।

घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को नेशनल हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगीना, एसडीएम नजीबाबाद, तहसीलदार नजीबाबाद, किसान नेता नितिन चौधरी, वन विभाग की टीम एवं थानाध्यक्ष कोतवाली देहात जयवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ सिकंदरपुर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने ग्रामीणों को समझाबुझा कर नरभक्षी गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

वहीं गुलदार को लेकर जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जिले भर में आदमखोर गुलदार अब तक 13 व्यक्तियों को निवाला बना चुके हैं। इसके अलावा गुलदार निरीह पशुओं का भी शिकार कर रहे हैं। हमलों में घायल होने वाले लोगों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
गुलदार की दहशत से जनजीवन अस्त व्यस्त https://wp.me/pcjbvZ-7oU
Leave a comment