
उत्तर प्रदेश प्रशासनिक अमले में गहरी हलचल~
UP की सबसे बड़ी खबर-
इंकम टैक्स विभाग ने कई भ्रष्ट IAS व अन्य अधिकारियों का काला चिट्ठा मज़बूत सबूत समेत चीफ सेक्रेट्री DS मिश्रा को भेजा, CM योगी को CS सौंपेंगे सैकड़ों पन्ने की रिपोर्ट,
मामला अत्यंत गंभीर है, नामों का खुलासा जल्द किया जायेगा !!
भ्रष्ट आईएएस-आईपीएस अफसरों का काला चिट्ठा तैयार!

UP में भ्रष्ट आईएएस-आईपीएस अफसरों का काला चिट्ठा तैयार हो गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर एक्शन ले सकते हैं।

लखनऊ (एजेंसी)। योगी आदित्यनाथ सरकार में माफिया, अवैध कब्जेदारों के खिलाफ बुलडोजर चलाने के बाद अब भ्रष्ट आईएएस, आईपीएस अफसरों की बारी आ गई है। इनका काला चिट्ठा तैयार हो चुका है। इंकम टैक्स विभाग ने कई भ्रष्ट आईएएस और अन्य अधिकारियों का काला चिट्ठा तैयार कर मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को रिपोर्ट भेज दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए 100 से ज्यादा पन्नों की यह रिपोर्ट CM योगी को सौंपी जानी है। सूत्रों के हवाले से गुरुवार को ये बड़ी खबर सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार तमाम शिकायतों के बाद शासन द्वारा यूपी में तैनात अफसरों की गोपनीय जांच कराई गई थी। प्रारंभिक जांच के बाद ऐसे अफसरों की सूची तैयार कर उनके बारे में साक्ष्य एकत्रित करने की जिम्मेदारी इंकम टैक्स विभाग को सौंपी गई।

इसके बाद इंकम टैक्स विभाग की कई टीमों ने यूपी में तैनात आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अफसरों की 100 पन्नों से अधिक की रिपोर्ट तैयार की है। बताया गया है कि इसमें कई बड़े आईएएस अफसरों और आईपीएस अफसरों का भी नाम शामिल है। विभाग द्वारा चीफ सेक्रेटरी DS मिश्रा को पत्र के साथ साक्ष्य सौंपे गए हैं। अब सेक्रेटरी इस पूरे मसले को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। इसके बाद कई बड़े अफसरों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
Leave a comment