newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वन्य जीवों के हमले से बचने के लिए सात सूत्र

किसान खेत जाते समय मोबाइल पर सुनें फिल्मी स्टोरी या कव्वाली

गुलदार: ढोल नगाड़े की थाप के बीच खेत में हो रहा उर्वरकों का छिड़काव

किसान खेत जाते समय मोबाइल पर सुनें फिल्मी स्टोरी या कव्वाली https://wp.me/pcjbvZ-4Bg

बिजनौर। खेत पर जाते समय मोबाइल पर तेज आवाज़ में फिल्मी स्टोरी या कव्वाली सुनने जैसी सलाहों के खास मायने हैं। वन विशेषज्ञों का कहना है कि शोर शराबा सुनकर गुलदार सामने नहीं आता। कुछ इसी तर्ज पर उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए एक किसान ने खेत पर ढोल नगाड़े बजवा दिए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रहा है।

बताया गया है कि शनिवार को बुंदकी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के किसान को अपने खेत में उर्वरकों का छिड़काव करना था। गुलदार के डर से मजदूर जाने को तैयार नहीं हुए तो किसान ने वन विशेषज्ञों की सलाह को ध्यान में रखकर ढोल नगाड़े बजवाए। उर्वरक के साथ-साथ ढोल बजाने वालों को भी खेत पर ले जाया गया। खेत में घुसने से पहले ही ढोल बजवाए गए, जिससे अगर गुलदार खेत में हो तो भाग जाए। कुल मिलाकर तरकीब काम कर गई और उर्वरकों का छिड़काव निर्विघ्न संपन्न हो गया। इस दौरान कई ग्रामीण लाइसेंसी असलहे और भाले, बरछी भी लिए रहे।

जिले में तैनात वन विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर …

Posted in , , , , ,

Leave a comment