newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एकल अभियान: थाना प्रभारी, सुरक्षाकर्मियों को बांधी राखी

थाना मंडावर में एकल अभियान द्वारा मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

~Mukesh Kumar, Mandawar

बिजनौर। एकल अभियान के अंतर्गत थाना मंडावर में एकल विद्यालय मंच द्वारा रक्षाबंधन महापर्व उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में आचार्यों के द्वारा थाना प्रभारी हरीश कुमार सहित सुरक्षाकर्मियों को राखी बांधी गई। थाना प्रभारी व सिपाहियों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर उनकी लंबी आयु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी की कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।

अंचल अभियान प्रमुख नीरज कुमार ने एकल अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से गांव में जन जागरण का कार्य करता है। एकल अभियान में आचार्यों द्वारा गांव में बच्चों को नि:शुल्क प्राथमिक शिक्षा दी जाती है। प्राथमिक शिक्षा के साथ ही संस्कार शिक्षा, स्वाभिमान जागरण शिक्षा, आरोग्य शिक्षा व ग्राम विकास के बारे में गांव में रह रहे लोगों को कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने व समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का कार्य किया जाता है। इस अवसर पर थाना प्रभारी हरीश कुमार, सुरक्षाकर्मी व पदाधिकारीगण मौजूद रहे ।

Posted in , , , ,

Leave a comment