अपने आवास पर चिकित्सकों से प्रतिदिन उगाही का हिसाब लेते हैं सीएमओ: चौधरी दिगंबर सिंह
सफाई कर्मचारी कर रहे मरीजों का उपचार, लगा रहे बोतल
स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकियू अराजनैतिक युवा विंग का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
भ्रष्ट सरकारी चिकित्सक अवैध उगाही में व्यस्त: चौधरी दिगंबर सिंह

बिजनौर। भ्रष्ट सरकारी चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कार्य करने की जगह अवैध उगाही में व्यस्त हैं। मरीजों का उपचार सफाई कर्मचारी कर रहे हैं। सोमवार सुबह सीएमओ कार्यालय में धरना देकर बैठे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार स्वास्थ्य विभाग को दीमक की तरह चाट रहा है।
सोशल मीडिया पर धरना प्रदर्शन की जानकारी डालने के कारण बड़ी संख्या में समर्थक भी सीएमओ कार्यालय पहुंच कर चौधरी दिगंबर सिंह के कंधे के साथ कंधा मिलाकर बैठ गए। किसान संगठन के धरने के चलते सीएमओ व अन्य अधिकांश स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से गायब हो गए।

धरने को संबोधित करते हुए चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है लेकिन जिले के सीएमओ तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भ्रष्टाचार के कारण जनपद वासियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जनपद भर में झोलाछापों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों से अवैध उगाही की जा रही है। इस उगाही को करने के लिए सीएमओ ने कई चिकित्सकों को लगा रखा है। बिना रिश्वत दिए दिव्यांगों को मेडिकल सर्टिफिकेट तक नहीं मिलते। कार्यालय में बैठने की जगह सीएमओ अपने आवास पर इन चिकित्सकों को बुला कर प्रतिदिन उगाही का हिसाब लेते हैं। भ्रष्ट चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कार्य करने की जगह अवैध उगाही में अधिक विश्वास रखते हैं, जिस कारण जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर तो दूर की बात जिला अस्पताल में भी चिकित्सक मिलने को तैयार नहीं है। हालात यह है कि मरीज का उपचार सफाई कर्मचारियों से कराया जा रहा है। इतना ही नहीं मरीज को बोतल तक सफाई कर्मचारी लगा रहे हैं। दिगंबर सिंह ने कहा कि धामपुर में होने वाली महापंचायत में बड़ा फैसला लिया जाएगा और स्वास्थ्य विभाग के साथ ईंट से ईंट बजाने का काम किया जाएगा। जब तक कमिश्नर के स्तर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता, तब तक सीएमओ कार्यालय में धरना जारी रहेगा।

दिगंबर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी खाट सीएमओ कार्यालय में मंगवा ली है। रात को वह मच्छरदानी लगवा कर यहीं पर सोएंगे। जब तक जनपद वासियों के साथ न्याय नहीं होता तब तक उनका दिन भी सीएमओ कार्यालय में निकलेगा और रात भी यहीं होगी। धरने पर जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही, शिवम, अंकित निर्वाल, उदयवीर सिंह, अतुल कुमार, प्राशू, राकेश प्रधान, सोहन सिंह, याकूब, दुष्यंत राणा, विजय सिंह, महबूब व सोहित आदि मौजूद रहे।
सीएमओ का मोबाइल स्विच ऑफ
इस संबंध में सीएमओ डा विजय कुमार यादव से उनका पक्ष जानने का प्रयास कई बार किया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था।
Leave a comment