newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर में तैयार हो रहे भूसे एवं वेस्ट से बायपेलेट, मशरूम और ड्रैगन फ्रूट की खेती

खाद्य पदार्थों के आउटलेट से कृषकों को उपलब्ध कराए जा रहे समस्त प्रकार के ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ एवं अन्य सामग्री

डीएम ने किया जिले के नवोंनमेषी कृषकों/ उद्यमियों के फॉर्म/ प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

जिले के नवोंनमेषी कृषकों/ उद्यमियों के फॉर्म/ प्रतिष्ठानों में बदलाव की बयार बह रही है। यहां ग्रीन एनर्जी के रूप में प्रयोग होने वाले भूसे एवं वेस्ट से बायपेलेट तैयार किए जा रहे हैं तो मशरूम उत्पादन कर पड़ोसी जनपदों को आपूर्ति भी की जा रही है। यही नहीं ऑर्गेनिक ड्रैगन फ्रूट की खेती भी हो रही है। साथ ही ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों के आउटलेट से समस्त प्रकार के ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ एवं अन्य सामग्री एक ही स्थान से कृषकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद के नवोंनमेषी कृषकों/ उद्यमियों के फॉर्म/ प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भूसे एवं वेस्ट से बायपेलेट तैयार करने का संयंत्र, मशरूम उत्पादन, ऑर्गेनिक ड्रैगन फ्रूट की खेती के अलावा ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों का आउटलेट देखा। उनके साथ कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सर्वप्रथम ग्राम पैदा स्थित ग्रीन सायल एनर्जी का निरीक्षण किया। वहां भूसे एवं वेस्ट से बायपेलेट बनाए जा रहे हैं। इनका प्रयोग ग्रीन एनर्जी के रूप किया जाता है। साथ ही मे. एमरूम एग्रो फार्म सुनगढ़ नूरपुर का निरीक्षण किया। यहां प्रतिदिन 3 कुं0 मशरूम का उत्पादन किया जाता है, जिसको शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बरेली आदि जगह सप्लाई किया जाता है।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मे. उमरी ऑर्गेनिक फार्म, उमरी बिजनौर का निरिक्षण किया, जहाँ ऑर्गेनिक ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है। साथ ही मे. सत्यम ऑर्गेनिक फॉर्म सीकरी बुजुर्ग का भी निरीक्षण किया।यहां ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों का आउटलेट तैयार किया गया है, जिसमें समस्त प्रकार के ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ एवं अन्य सामग्री एक ही स्थान से कृषकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।

भ्रमण के दौरान साथ में जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, उप कृषि निदेशक गिरीश चंद, जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत आदि उपस्थित रहे।

बहुत फायदेमंद होता है ड्रैगन फ्रूट

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार एनीमिया की शिकायत वाले लोगों को ड्रैगन फ्रूट खाने की सलाह दी जाती है। एनीमिया के कारण थकान और कमजोरी महसूस होती है, जो ड्रैगन फ्रूट में मिलने वाले भरपूर आयरन से दूर हो सकती है, ड्रैगन फ्रूट में मिलने वाले विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा से बॉडी में इम्यूनिटी को बढ़ावा मिलता है। ड्रैगन फ्रूट एक ठंडा फल है। विटामिन सी, बी1, बी2 और बी3 की प्रचुर मात्रा के कारण ड्रैगन फ्रूट गर्भावस्था के लिए अच्छा है। इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, प्रोटीन और नियासिन पाया जाता है। गर्भावस्था में ड्रैगन फ्रूट खाने से प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है।

Posted in , , , ,

Leave a comment