newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अनूप सिंह तथा पुलकित सिंह को प्रदान किया प्रशस्ति पत्र

डीएम व कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे ग्रीन साॅइल एनर्जीस मौहम्मदपुर मण्डावली

“बायो पैलेटस” उत्पादन प्लांट के प्रोपराइटर्स का सम्मान

गन्ने की पत्ती, पराली व पेड़-पौधों की पत्तियों जैसे फसल अवशेष से प्रतिदिन 8 टन “बायो पैलेटस” का उत्पादन

बिजनौर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए सर्वथा नवीन एवं अद्भुत प्रयास के तहत ग्राम- मौहम्मदपुर मण्डावली में ग्रीन साॅइल एनर्जीस फर्म में “बायो पैलेटस” का उत्पादन किया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने अनूप सिंह तथा पुलकित सिंह को सम्मानित किया।

गौरतलब है कि एग्री स्टार्टअप के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान, फसल अवशेष को न जलाने के लिए एन0जी0टी0 के निर्देश तथा जिलाधिकारी बिजनौर की प्रेरणा से अनूप सिंह पुत्र नरदेव सिंह तथा पुलकित सिंह पुत्र सुन्दर सिंह ग्राम- मौहम्मदपुर मण्डावली द्वारा ग्रीन साॅइल एनर्जीस फर्म को स्थापित किया गया है। इसके द्वारा गन्ने की पत्ती, पराली व पेड़-पौधों की पत्तियों जैसे फसल अवशेष से प्रतिदिन 8 टन “बायो पैलेटस” का उत्पादन किया जा रहा है। बायो पैलेटस के उपयोग से देश की आयातित कोयले पर निर्भरता कम होगी, ऊर्जा सुरक्षा में सुधार, फसल अवशेषों के लिए एक नया बाजार तथा फसल अवशेष प्रबन्धन का विविधीकरण हो सकेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए यह सर्वथा नवीन एवं अद्भुत प्रयास है।

बुधवार को जिलाधिकारी ने अनूप सिंह तथा पुलकित सिंह को उक्त उल्लेखित कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि फसल अवशेष जलाने को रोकना एक बड़ी चुनौती है, जिसका पर्यावरण एवं मृदा स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रत्येक तहसील पर एक बायो पैलेटस यूनिट की स्थापना के साथ-साथ हर 25-30 ग्राम पंचायत पर एक फसल अवशेष खरीद केन्द्र की स्थापना कराई जाये ताकि सामाजिक व आर्थिक स्थिरता हेतु इस महत्वपूर्ण कार्य को प्रारम्भ किया जा सके। इस दौरान उप कृषि निदेशक गिरीश चंद, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत, उमेन्द्र सिंह, रोहिताश कुमार, रजत चौधरी, सचिन कुमार उपस्थित रहे।

Posted in , , , ,

Leave a comment