16 बीघा जमीन पर हो रहा 5 फिट ऊंचा भराव
चांदपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन; राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार
~(भुवन राजपूत)
बिजनौर। तहसील चाँदपुर में अनवरत जारी अवैध खनन से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खनन में चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से रोड पर इतनी धूल उड़ रही है कि सामने से आने वाले वाहन तक नहीं दिखाई देते हैं। वहीं अगर परमिशन की बात की जाए, तो किसी किसी के पास परमिशन 5 सौ घन मीटर की होती है, लेकिन उसकी आड़ में 16 बीघा का भराव किया जाता है।

चांदपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने से मिट्टी का खनन कर के कुछ भूमाफिया द्वारा कॉलोनी के लिए भराव किया जा रहा है। बताया गया है कि 16 बीघा जमीन पर करीब 5 फिट ऊंचा भराव हो रहा है। इस मामले में तहसीलदार या किसी अन्य अधिकारी द्वारा सन्तोषजनक जानकारी नहीं दी जाती! जिससे साफ हो जाता है कि राजनेताओं या अधिकारियों की मिलीभगत से ही खनन किया जा रहा है? अगर सूत्रों की माने तो खनन माफियाओं को न तो किसी कानून का डर है न ही किसी अधिकारी का, तभी तो वह इतने बड़े पैमाने में बेखौफ होकर कार्य को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। खनन के ट्रैक्टर ट्रॉली से उड़ने वाली धूल से ड्यूटी पर आने जाने में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें प्रदूषित वातावरण में ड्यूटी पर जाना पड़ता है। राहगीरों ने कुछ ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोक कर अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि खनन का ये काम राजनेताओं की खाली पड़ी जमीनों पर किया जा रहा है, अधिकारी भी जानबूझ कर चुप्पी साधे हुए हैं। सवालिया निशान यह भी है कि अगर खनन माफियाओं पर परमिशन है तो कितनी है, जबकि 5 सौ घन मीटर से अधिक नहीं होती है, फिर एक ही जगह कितनी परमिशन की गई है?
Leave a comment