डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत,परिजनों ने किया हंगामा
~(भुवन राजपूत)
बिजनौर। थाना चाँदपुर क्षेत्र स्थित हाशमी पेट्रोल पंप के सामने आरोग्य सदन अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा काटते हुए डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने महिला के शव को अस्पताल के अन्दर रख कर न्याय की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना चाँदपुर क्षेत्र के ग्राम फीना निवासी गीतिका पत्नी राहुल के परिजनों ने आरोग्य सदन अस्पताल की डॉक्टर मुक्ता आदि पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गीता दो माह के गर्भ से थी। अचानक तबीयत खराब होने पर पति राहुल चाँदपुर के आरोग्य सदन अस्पताल ले कर गया। वहां पर गीतिका का अल्ट्रासाउंड कराया। डॉक्टर ने बताया कि गर्भपात कराना पड़ेगा, घबराया पति अपनी पत्नी की जान बचाने के उद्देश्य से गर्भपात के लिए तैयार हो गया। डॉक्टर ने गर्भपात कर दिया। इसके बाद भी परेशानी होने पर फिर अल्ट्रासाउंड कराया गया। डॉ. मुक्ता ने कहा कि गर्भपात नहीं हुआ है। एक बार फिर वही प्रक्रिया अपनाई गई।

मरीज कर दी नर्सों के हवाले!
परेशानी के बारे में बताने पर भी डॉक्टर ने मरीज देखना तक गवारा नहीं किया और नर्सों के हवाले कर दिया, लेकिन जब उसकी हालत अधिक बिगड़ने लगी तो सूचना पर परिजन उसे लेकर पहुंचे। आरोप है कि उन को अंदर तक नहीं जाने दिया गया, उल्टा उनके साथ अभद्रता की गई। इसके बाद राहुल अपनी पत्नी को बिजनौर ले गया।

डॉक्टर ने कहा कि गर्भपात नहीं हुआ है, बच्चा नलों में फंसा हुआ है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए फिर आनन फानन में ऑपरेशन किया गया, लेकिन गीतिका की हालत गंभीर देखते हुए हॉयर सेंटर देहरादून ले जाया गया, जहाँ पर गीतिका की मौत हो गई। बाद में गीतिका के परिजनों ने शव को चाँदपुर आरोग्य सदन अस्पताल में रख कर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आगे की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले की असलियत साफ हो सकेगी।
Leave a comment