लापरवाही के चलते गंवा चुकी हैं दो महिलाएं अपनी जान
नेशनल हास्पिटल स्योहारा एवं संजीव एनी नर्सिंग होम नहटौर को किया गया सील
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में नेशनल हास्पिटल, स्योहारा एवं नहटौर स्थित संजीवनी नर्सिंग होम को किया गया सील, संचालकों के विरुद्ध दर्ज कराई गई एफआईआर

बिजनौर। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्योहारा एवं नहटौर स्थित दो अस्पताल सील कर दिए हैं। इनके संचालक के विरुद्ध FIR दर्ज करायी गई है। बताया गया है कि इन अस्पतालों में लापरवाही के चलते दो महिलाओं की जान जा चुकी है।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में मुरादाबाद-स्योहारा रोड स्थित नेशनल हास्पिटल पर रितु नाम की महिला पत्नी अतुल निवासी ग्राम माहपूरा ब्लाक स्योहारा तहसील धामपुर की गत 8 सितंबर, 2023 को हुई मौत का संज्ञान लेकर नोडल अधिकारी डा. देवीदास, विजय कुमार एवं अवनीश कुमार पर आधारित टीम द्वारा निरीक्षण कर अस्पताल को सील करते हुए संचालक के विरुद्ध FIR दर्ज करायी गई।

साथ ही बताया गया है कि नहटौर में झालू रोड स्थित अबे ग्रुप से संचालित संजीवनी नर्सिंग होम को भी सेल करते हुए संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। संजीवनी नर्सिंग होम में श्रीमती उमा पुत्री मिश्राम सिंह ग्राम जलालपुर को 06 सितंबर23 को भर्ती कराया गया था, वहां उनकी हालत में 02 दिन तक सुधार न होने पर उन्हें 07 सितंबर23 नर्सिंग होम से डिस्चार्ज कर दिया गया, वहां से ऋषिकेश एम्स में ले जाते हुए रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
Leave a comment