newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सुनिए हिंदी के दो धुरंधर विद्वानों एवं पत्रकारों के विचार

‘हिंदी का वर्तमान स्वरूप: कारण और निवारण’ विषय पर 17 सितंबर 2023 को ऑनलाइन परिचर्चा

प्रिय बंधु,
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की अमेरिका इकाई की ओर से हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘हिंदी का वर्तमान स्वरूप: कारण और निवारण’ विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा आयोजित की जा रही है।
परिचर्चा में हिंदी की सेवा कर रहे श्री अनुराग शर्मा जी अमेरिका और देश के प्रतिष्ठित पत्रकार एवं पूर्व संपादक श्री शंभू नाथ शुक्ला जी प्रतिभाग करेंगे।
आइए, हम सब हिंदी के दो धुरंधर विद्वानों एवं पत्रकारों के विचार सुनें..
दिनांक:
17 सितंबर 2023 रविवार
समय:
शाम 8:30 बजे भारत में
सुबह 8:00 बजे अमेरिका में

~सादर
श्रीमती मंजु मिश्रा
विनोद शुक्ल

——————————
परिचर्चा का लाइव प्रसारण “हमारी भाषा हिन्दी” के फेसबुक पेज पर किया जाएगा
——————————

https://www.facebook.com/groups/118226466768373/?ref=share&mibextid=WiMSqg

Posted in , , , ,

Leave a comment