पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर को लेकर तबादला नीति
अगले साल रिटायर होने वालों की नहीं लगेगी चुनाव में ड्यूटी
पुलिस विभाग की नई तबादला नीति के अनुसार 31 मई 2024 तक रिटायर होने वाले पुलिस कर्मियों का तबादला नहीं होगा
लखनऊ। अगले साल वर्ष 2024 में रिटायर होने वाले पुलिस कर्मियों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। वहीं रिटायर होने वाले पुलिस कर्मियों का तबादला भी नहीं होगा। दरअसल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर को लेकर तबादला नीति जारी की गई है।

डीजीपी के निर्देश पर एडीजी स्थापना की ओर से एक जिले में 3 साल पूरे कर चुके पुलिस कर्मियों के तबादले करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ एक ही जिले में 3 साल से भी अधिक समय से जमे पुलिस अफसर एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी के निर्देश पर एडीजी स्थापना की ओर से पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण नीति जारी की गई है।कहा गया है कि 18वीं विधानसभा के गठन के लिये वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में नियुक्त रह चुके पुलिस कर्मियों का भी तबादला किया जाएगा, जबकि वर्ष 2024 तक रिटायर होने वाले पुलिस कर्मियों का तबादला नहीं होगा। ऐसे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नहीं लगाई जाएगी। खास बात यह है कि इंस्पेक्टर अथवा सब इंस्पेक्टरों की राजनीतिक दल से नजदीकी की शिकायत पर भी विभाग की ओर से कुछ पुलिस अफसर एवं कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे। वर्ष 2024 तक 3 साल पूरे कर चुके पुलिस कर्मियों का तबादला किया जाएगा।
Leave a comment