दो आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
फिल्म स्टूडियो बनाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी

बिजनौर। फ़िल्म स्टूडियो बनाने का झांसा देकर बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए गए। न्यायालय के आदेश पर बढ़ापुर पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए तीन लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव रामजीवाला निवासी बिशारत पुत्र मजीद द्वारा न्यायालय ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नगीना के समक्ष प्रस्तुत वाद में बताया गया है कि शाहिद हसन पुत्र सादिक देहलवी निवासी अंधेरी वेस्ट मिल्लत नगर मुम्बई से बिशारत की मुलाकात करीब एक वर्ष पहले हुई थी। शाहिद हसन ने बताया था कि वह फ़िल्म बनाने का कार्य करता है। वह फ़िल्म डायरेक्टर व कास्टिंग डायरेक्टर है, जिसका उसके द्वारा कार्ड भी दिखाया गया था। शाहिद हसन द्वारा बताया गया कि उनके गांव रामजीवाला की लोकेशन फिल्मों के हिसाब से बहुत अच्छी है, जो कि उसे पसंद है। इस कारण वह गांव में फ़िल्म स्टूडियो बना रहा है। इसमें पैसा लगा लो, अच्छी कमाई होगी। साथ ही तुम्हारे बच्चों को फिल्मों में काम भी मिलेगा। लालच में बिशारत ने अपने रिश्तेदारों से इकट्ठा कर करीब पन्द्रह लाख रुपए अपने गांव के ही अख्तर, रईस आदि के सामने दिए। इसके बाद शाहिद हसन ने बिशारत को विश्वास दिलाने के लिये पन्द्रह लाख रुपए की रकम का एक चेक गत दिनांक 3-12-2022 को अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते का दे दिया। आरोप है कि शाहिद हसन ने आज तक न ही गांव में स्टूडियो बनाया औऱ न ही पैसे वापस किये। जब बिशारत द्वारा पैसे वापस करने का दबाव बनाया गया तो आरोपी ने गांव आकर बात करने को कहा। गत दिनांक 15-08-2023 को करीब दो बजे शाहिद हसन एक अज्ञात व्यक्ति के साथ बिशारत के घर आया और पैसे वापस करने से साफ इंकार करते हुए उस के साथ लात घूंसों से मारपीट की। साथ ही भविष्य में पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। बिशारत ने थाना बढ़ापुर व पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय द्वारा मुकदमा दर्ज करने के आदेश के बाद शनिवार को देर रात बढ़ापुर पुलिस द्वारा नामजद शाहिद हसन व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420, 406, 452, 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a comment