newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

यूपी के दो शहरों में विजिलेंस विभाग की बड़ी कार्रवाई

मुरादाबाद में श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा बलिया में लेखाकार गिरफ्तार

रिश्वत लेते दो अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार

लखनऊ। विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी के दो शहरों में दो सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को विजिलेंस की बरेली यूनिट ने मुरादाबाद जिले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा वाराणसी यूनिट ने बलिया में लेखाकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

50 हजार रुपए मांगे बतौर रिश्वत

मुरादाबाद के एनएच-24 मूढ़ापांडे में रिलायंस पी मोबिलिटी लिमिटेड पेट्रोल पंप का निरीक्षण श्रम प्रवर्तन अधिकारी मुरादाबाद के पद पर तैनात सुभाष भारती ने किया था। भारती ने निरीक्षण रिपोर्ट में कुछ कमियां बताते हुए एक कागजात तैयार किया था। इसकी एक प्रतिलिपि शिकायतकर्ता को भी दी गई थी। आरोप है कि निरीक्षण रिपोर्ट में लगाई गई आपत्तियों का निस्तारण करने के बदले में सुभाष भारती ने 50 हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगे थे। धमकी दी थी कि रुपए न दिए तो पेट्रोल पंप की निरीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इस पर शिकायतकर्ता 50 हजार रुपए देने के लिए राजी हो गया। वहीं पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान बरेली से शिकायत भी कर दी। इस पर टीम ने मंगलवार को आरोपी सुभाष भारती को नकदी लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बरेली लाकर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।

आरोपी श्रम प्रवर्तन अधिकारी मुरादाबाद
बरेली लाकर पूछताछ: विजिलेंस एएसपी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि शिकायत पर टीम ने आरोपी श्रम प्रवर्तन अधिकारी को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बरेली लाकर उससे पूछताछ की जा रही है।

हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत~

सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारियों का कहना है कि कोई लोक सेवक सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है तो हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।

लेखाकार ने मजदूर से वसूली रिश्वत ₹ 10 हजार

विजलेंस की वाराणसी यूनिट ने बलिया जिले में एक लेखाकार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि जिले के बेलहरी विकास खंड के ग्राम पंचायत बघऊंच में स्थित गो आश्रय स्थल पर काम कर रहे मजदूर नीरज साह की कुछ महीने की मजदूरी बकाया थी। उक्त रकम रिलीज करने के लिए ब्लॉक के लेखाकार बृजेश गुप्ता ने रिश्वत मांगी थी। मजदूर नीरज ने विजलेंस की वाराणसी इकाई से शिकायत की थी। मंगलवार को वाराणसी से बलिया पहुंची विजलेंस टीम ने ब्लॉक मुख्यालय में लेखाकार बृजेश गुप्ता को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Posted in , , , ,

Leave a comment