नाम मंगल कामना के लिए हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने दी आहुति
कृष्णा कॉलेज परिवार की ओर से प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को होता है विशाल भंडारा
शनि देव मंदिर पर भंडारे में पहुंचे श्रद्धालु
~(भुवन राजपूत, चांदपुर)
बिजनौर। कृष्णा कॉलेज परिवार की ओर से चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैंद्वार स्थित शनि देव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने नाम मंगल कामना के लिए आहुति दी। कृष्णा कॉलेज परिवार की ओर से प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को यह आयोजन किया जाता है।

जनपद बिजनौर के तहसील चांदपुर क्षेत्र के ग्राम सैंद्वार में शनि देव मंदिर पर कृष्णा कॉलेज परिवार की ओर से प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन होता आ रहा है। इस माह भी अंतिम शनिवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने नाम मंगल कामना के लिए आहुति दी। महंत रामगोपाल दास जी ने विधिवत पूजा अर्चना और कन्या पूजन करते हुए भंडारे का शुभारंभ किया। सभी श्रद्धालुओं ने भगवान शनिदेव महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

यहां प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार ओ शनिदेव की पूजा अर्चना करने के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं।

इस दौरान कृष्णा कॉलेज के संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार, निदेशक पवन कुमार, लक्ष्य कुमार, अंकुर कुमार, शीशपाल सिंह, गौरव कुमार, तेजवीर सिंह, राहुल चौहान, महिपाल सिंह, टिंकू, सोनू कुमार, भूदेव सिंह आदि मौजूद रहे।
Leave a comment