बिजनौर के समस्त 32 वार्डों में चलाया विशेष सफाई अभियान
01 घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन
…लेकिन सफाई अभियान से अछूता रह गया मिशन कंपाउंड का तालाब!

सफाई अभियान चला कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को स्वच्छाजंलि अर्पित
बिजनौर। नगर पालिका परिषद, बिजनौर के समस्त 32 वार्डों में सफाई अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को स्वच्छाजंलि दी गई। इस अवसर पर 01 घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री भारत सरकार के आह्वान पर आज दिनांक 01-10-2023 सुबह 10:00 बजे से 01 घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, बिजनौर के समस्त 32 वार्डों में सफाई अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को स्वच्छाजंलि दी गई।

समस्त 32 वार्डो में अभियान के नोडल अधिकारी सफाई एवं खादय निरीक्षक गोविन्द चौधरी के दिशा निर्देशन में चलाया गया। मुख्य प्रोग्राम स्थल नुमाइश ग्राउण्ड बिजनौर में 01 घण्टा का अभियान चलाकर श्रमदान किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद, बिजनौर की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी डा० बीरबल सिंह, अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, समस्त सभासद, अवर अभियन्ता (सिविल) यशवंत कुमार, पालिका क्षेत्र में कार्यरत पर्यावरण प्रहरी संस्था के विक्रान्त शर्मा व समस्त पालिका स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
…लेकिन सफाई अभियान से अछूता रह गया मिशन कंपाउंड का तालाब!

जिला मुख्यालय पर डीएम बंगले के ठीक सामने है मिशन कंपाउंड। …और इसमें है ये तालाब। प्रदेश में सरकार किसी भी पार्टी की रही हो, लेकिन आज तक इसकी सफाई की सुध किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने नहीं ली। दरअसल कथित तौर पर विवादित स्थल के रूप में कुख्यात इस स्थान की ओर किसी भी राजनीतिक दल का नुमाइंदा तक ध्यान बरबक्स नहीं करता। पालिका परिषद के आज के इस कार्यक्रम से इतर गंगा बैराज पर भी राज्यमंत्री के मुख्य आथित्य में सफाई अभियान चलाया गया। बस इसी तालाब की ओर कोई ध्यान नहीं देना चाहता। अब इतनी गंदगी में मच्छर, मक्खी के अलावा जहरीले जीवजंतु तो पलेंगे ही। कहीं ऐसा न हो कि इस तालाब की पहचान संक्रामक रोगों की जन्मस्थली के रूप में होने लगे!

Leave a comment