newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश शासन ने किया कचरा संवेदनशील बिन्दु का भ्रमण

पालिका प्रांगण एवं ऐजाज़ अली हॉल पर ध्वजारोहण

“सफाई मित्र सम्मान समारोह” में प्रदान किए प्रशस्ति पत्र

बिजनौर। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी डा० श्री बीरबल सिंह, पालिका बोर्ड के सदस्यगण, अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, नगर पालिका परिषद बिजनौर, पालिका के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा संयुक्त रूप से पालिका प्रांगण एवं ऐजाज़ अली हॉल पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान देश के भक्ति नारे लगाये गए। तत्पश्चात् शक्ति चौक पर शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। वहीं रामलीला मैदान के निकट गांधी पार्क में गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं देश भक्ति नारे लगाये गये।

“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अन्तर्गत ऐजाज़ अली हॉल में प्रस्तावित कार्यक्रम “सफाई मित्र सम्मान समारोह” में उपस्थित श्रमायुक्त, उ०प्र० शासन मार्कण्डेय शाही तथा पालिका अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से पालिका बिजनौर के सफाई मित्रों की कार्यशैली व श्रम को दृष्टिगत रखते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विनय कुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी डा० बीरबल सिंह, पालिका बोर्ड के समस्त सदस्य, नायब तहसीलदार बिजनौर, अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गोविन्द चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रमायुक्त ने सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं (विशेषकर श्रमिक संबंधी) का लाभ प्राप्त करने के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह पालिका को देशहित व जनहित में अग्रसारित बनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।

तत्पश्चात श्रमायुक्त को अधिशासी अधिकारी द्वारा रविदास नगर में स्थित कचरा संवेदनशील बिन्दु का भ्रमण कराया गया। पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-(नगरीय) के अन्तर्गत शासन / प्रशासन के निर्देशन में इसका सौन्दर्यकरण कराया जा रहा है। श्रमायुक्त द्वारा पालिका के इस कार्य की सराहना की गयी। 

Posted in , , ,

Leave a comment