ब्लॉक जलीलपुर के कंपोजिट स्कूल, सकतलपुर मिलक को हासिल हुई उपलब्धि
जनपद के प्रथम गणित एजुकेशन पार्क का उद्घाटन
~ali sher, basta
बिजनौर। ब्लॉक जलीलपुर अंतर्गत कंपोजिट स्कूल, सकतलपुर मिलक में सीडीओ पूर्ण वोरा एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव ने जनपद के प्रथम गणित एजुकेशन पार्क का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गणित एजुकेशन पार्क बच्चों को गणित की बारीकियां समझने में उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को गणित के इस नवाचार के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी डिक्शनरी का वितरण भी किया।

इस अवसर पर बीएसए जयकरण यादव ने कहा कि बच्चों को गणित एजुकेशनल पार्क से गणित सीखने में सुगमता होगी साथ ही बच्चों का गणित में अधिगम स्थाई होगा। खंड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर गजेन्द्र सिह ने सभी बच्चों और अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में जलीलपुर के खंड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।

विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्वेता रानी, सहायक अध्यापिका नीतू रानी, राजकुमार, नितिन कुमार, कमर जहां, सीमा, नमिता त्यागी, माही मुनीर, गिरीश कुमार, सत्येंद्र, राजेश उपस्थित रहे। मंच का संचालन मुकेश यादव ने किया।


Leave a comment