लेकिन जब तक मुस्तैद नहीं होंगे थानेदार, सभी कोशिश बेकार
डीएम, एसपी ने खनन को लेकर की अधिकारियों के संग बैठक
अवैध खनन और परिवहन को रोकना चुनौती
बिजनौर। जनपद बिजनौर में अवैध खनन माफिया सक्रिय हैं। पड़ोसी प्रदेश उत्तराखंड के काशीपुर, रुद्रपुर, कोटद्वार से रोजाना लाखों रुपए की अवैध खनन सामग्री आ रही है। डीएम एसपी भले ही लाख कोशिश कर लें, जिले की संबंधित थानों की पुलिस जब तक ईमानदारी से काम नहीं करेगी तब तक कुछ भी होना संभव ही नहीं है!

जनपद बिजनौर में अवैध खनन माफिया सक्रिय हैं। पड़ोसी प्रदेश उत्तराखंड के काशीपुर, रुद्रपुर, कोटद्वार से रोजाना लाखों रुपए की अवैध खनन सामग्री आ रही है। डीएम एसपी भले ही लाख कोशिश कर लें, जिले की संबंधित थानों की पुलिस जब तक ईमानदारी से काम नहीं करेगी तब तक कुछ भी होना संभव ही नहीं है। इसका नुकसान सरकार को लाखों रुपए का राजस्व जमा करने वाले वाजिब ठेकेदारों को उठाना पड़ता है।

गौरतलब है कि डीएम अंकित अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने गुरूवार की देर शाम कलक्ट्रेट के महात्मा विदुर सभागार कक्ष में पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर जनपद में अवैध खनन/परिवहन/ओवरलोडिंग पर पूर्णतयः अंकुश लगाने हेतु प्रभावी चेकिंग व अन्य बिन्दुओं पर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी, संबंधित थानों के थाना प्रभारी व संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a comment