newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रेट 28000 हजार रुपए से कम नहीं

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने से हुआ खेल का पर्दाफाश

डेंगू: मरीज से जंबो पैक को लेकर खुलेआम सौदेबाजी

बिजनौर। एक ओर जहां डेंगू से त्राहिराम मचा हुआ है वहीं कुछ लोग ऐसे मजबूर लोगों को लूटने में जुटे हुए हैं। डेंगू से जान बचाने के लिए चिकित्सक जंबो पैक चढ़ाने की सलाह दे रहे हैं। वहीं कुछ बड़े अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारी दलाल खुले आम इस मौके को भुना रहे हैं! जंबो पैक की सौदेबाजी कर रहे एक यूनिट जंबो पैक के बदले में ₹28000 हजार वसूले जा रहे हैं?

गुरुवार देर रात्रि से एक ऐसी सौदेबाजी का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद से खलबली मची हुई है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अपनी जान बचाने में जुटे हैं। ऑडियो के मुताबिक जंबो पैक का दलाल खुद को लाइफ लाइन अस्पताल में सौदेबाजी को बुला रहा है।

डेंगू बुखार से जिला मुख्यालय सहित सभी कस्बे व अधिकांश गांव में लोग पीड़ित हैं। इनमें अधिकांश लोगों की प्लेटलेट्स कम हो रही है, जिससे लोग भयभीत है। जान जाने की संख्या भी अधिक होती जा रही है। इस स्थिति में जान बचाने के लिए चिकित्सक जंबो पैक चढ़ाने की सलाह दे रहे हैं और विभिन्न निजी अस्पतालों में काम कर रहे कुछ दलाल इसका जमकर लाभ उठा रहे हैं। ये लोग जंबो पैक की मनमानी कीमत खुलेआम वसूल रहे हैं। इस खेल का पर्दाफाश इंटरनेट मीडिया पर 1:13 मिनट की ऑडियो वायरल होने पर हुआ है। ऑडियो में एक बुखार पीड़ित परिजन अपने मरीज को लेकर जंबो पैक के बारे में बात कर रहा है। दूसरी ओर से खुद को मंडावर रोड स्थित लाइफ लाइन अस्पताल का कर्मचारी बताने वाला उनसे जंबो पैक दिलाने की बात कर रहा है। वह एक यूनिट जंबो पैक के लिए 28000 रुपए मांग रहा है। मरीज के परिजन दो-तीन यूनिट ब्लड देने की बात कह रहे हैं। इस पर सौदेबाजी कर रहे कर्मचारी ने मना करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होता। उनके पास डोनर है, वह 10 हजार रुपए लेगा, उसी से उन्हें जंबो पैक दिला सकता है। इस मामले में लाइफलाइन अस्पताल के प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया तो कॉल रिसीव नहीं हुई।

सख्त कार्यवाही की जाएगी: सीएमओ

सीएमओ डॉ विजय कुमार गोयल ने बताया कि जंबो पैक का काला धंधा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी। मामला संज्ञान में आने पर एक टीम गठित कर दी गई है, 2 दिन में रिपोर्ट आने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Posted in , , , ,

Leave a comment