मकर संक्रांति से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, तैयारियां जोरों पर
कई धर्माचार्यों व राजनीतिज्ञों के आने की संभावना
आदिशक्ति कामाख्या पीठ विदुर कुटी में होगी अष्टधातु प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

- बिजनौर। आदिशक्ति पीठ कामाख्या विदुर कुटी में मां कामाख्या देवी की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह जानकारी पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने दी है।
उन्होंने बताया कि अष्टधातु की प्रतिमा आश्रम में आ गई है और मां कामाख्या देवी की पूजा शुरू हो गई है। प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव मकर संक्रांति से शुरू होगा और बसंत पंचमी को पूर्ण आहुति होगी। स्वामी जी ने बताया कि महोत्सव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, राजनीतिज्ञ, शंकराचार्य, महामण्लेश्वर, तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी को आमंत्रित करने के लिए संपर्क किया जा रहा है। महोत्सव की तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गई हैं।
Leave a comment