समाधान दिवस के अवसर पर अफसरों ने की जनसुनवाई
बिजनौर। जिले भर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों की भीड़ उमड़ी। नजीबाबाद में डीएम व एसपी ने फरियादियों की फरियाद को सुना। डीएम व एसपी ने सम्बंधित अधिकारियों से समस्याओं को गंभीरता से लेने और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

शनिवार को नजीबाबाद तहसील प्रांगण के डवाकरा हॉल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम अंकित अग्रवाल व एसपी नीरज कुमार जादौन ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर डीएम अंकित अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि पुलिस पीड़ित की तहरीर पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज करे, फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस मौके पर सीडीओ, सीएमओ, एसीएमओ, नजीबाबाद तहसीलदार कमलेश कुमार, नायब तहसीलदार सार्थक चावला, बीडीओ ज्योति चौधरी, पूर्ति निरीक्षक अमित कुमार, थानाध्यक्ष नजीबाबाद राजेंद्र पुंडीर, थाना मंडावली सुदेश पाल, थाना नांगल अशोक कुमार आदि समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर बिजनौर पर जनसुनवाई की गई।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त जनशिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Leave a comment