newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

महिलाओं ने कहा मोदी-योगी ने जो किया है, वह कोई और नहीं कर सकता

वाराणसी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार, राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़े देश के सभी लोग इस विकास भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना समय दे रहे हैं। इसलिए एक सांसद के रूप में वाराणसी, मेरी भी जिम्मेदारी थी कि मैं भी इस कार्यक्रम में समय दूं”.

IN Pics: वारणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का हुआ भव्य स्वागत, देखें कार्यक्रमों की तस्वीरें

रविवार को वाराणसी के सांसद और देश के मुखिया नरेंद्र मोदी के स्वागत में पूरी काशी पलके बिछा इन्तजार कर रही थी। सबसे ज्यादा उत्साह काशी की महिलाओं में देखने को मिला जब वे अपने लोकप्रिय नेता के आगमन को लेकर गगनभेदी नारे लगा रही थी, कि जो राम को लाया है हम उनको लाएंगे…महिलाओं ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो काम किया है, वो कोई और नहीं कर सकता।     

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर काशी के लोगों में खास उत्साह दिखा। रविवार को शाम तीन बजे एयरपोर्ट पहुंचे पीएम की झलक पाने के लिए लोग दो घंटे पहले से नजरें जमाए खड़े थे। एयरपोर्ट से लेकर छावनी स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड और नमो घाट तक समर्थकों की भीड़ जमा रही। उत्साह इतना था कि मोदी-मोदी और हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा छावनी क्षेत्र गूंज उठा।

पीएम शाम 3.43 बजे छोटा कटिंग ग्राउंड पहुंचे। इसके पहले महिला समर्थकों ने बैंड बाजे पर नाचते हुए मोदी-मोदी के नारे लगाए। वहीं, बाल समर्थकों में भी खासा उत्साह दिखा। बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी के हाथों में भाजपा का झंडा दिखा। मेंट हाउस क्षेत्र में सुबह 11 बजे से ही लोग जमा होना शुरू हो गए और शाम 5.40 बजे तक सड़क की दोनों ओर उतनी ही भीड़ रही। लोग कभी नारा लगाते तो कभी बैंड पर थिरकते। पीएम का आगमन होते ही लोगों ने उन पर गुलाब के फूलों की वर्षा कर दी। मिंट हाउस चौराहे से लेकर छोटा कटिंग मेमोरियल के गेट तक फूल वर्षा होती रही और लोग शोर मचाते रहे। प्रधानमंत्री भी अपनी जनता द्वारा भव्य स्वागत देखकर अह्लादित हुए। हल्की मुस्कान के साथ वे कभी हाथ जोड़ कर तो कभी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन कर रहे थे।

व्यवस्था मेयर व अन्य पदाधिकारियों ने संभाली

पीएम के आगमन के पहले ही समर्थक भारी संख्या में छावनी स्थित मेंट हाउस चौराहे पर जमा हो गए। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के अलावा मेयर अशोक तिवारी समेत क्षेत्रीय पार्षद व अन्य पदाधिकारी लोगों को व्यवस्थित करने में जुटे रहे। सड़क के दोनों ओर प्लेटफार्म पर लोगों को व्यवस्थित कराया गया।

पीएम के पोस्टर संग ली सेल्फी

बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर मेंट हाउस व नमो घाट तक पीएम के प्रस्तावित रूट पर जगह-जगह उनके पोस्टर लगाए गए। पीएम के इंतजार में जुटे समर्थकों ने उनके पोस्टर संग खूब सेल्फी ली। उन्हें देख ऐसा लग रहा था कि मानों पोस्टर नहीं वे पीएम के साथ ही सेल्फी ले रहे हैं।

राम को लाने वाले ही पहली पसंद

महिला समर्थकों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद करते हुए कहा कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। महिलाओं ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम येागी आदित्यनाथ ने जो काम किया है, वो कोई और नहीं कर सकता। हमारे भगवान को लाने वालों को ही हम स्वीकार करेंगे। आज बदलती काशी की जो पूरी दुनिया कायल है उसका प्रमुख कारण हमारे प्रधानमंत्री ही हैं।

वाराणसी और काशी तमिल संगमम ट्रेंड करता रहा एक्स पर

पीएम का काशी दौरे के दौरान वाराणसी और काशी तमिल संगमम-2, एक्स पर शनिवार की रात से ही ट्रेंड करता रहा। पीएम के एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर काशी तमिल संगमम में शामिल होने तक की छोटी छोटी झलकियां लोग ट्वीट करते रहे। इसके अलावा सोशल मीडिया की अन्य साइट्स पर भी लोग प्रधानमंत्री से जुड़ा पोस्ट करते रहे। कोई फेसबुक पर प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर लिख रहा था स्वागत है तो कोई कोई भारत विकास यात्रा तो कोई काशी तमिल संगमम् से जुड़ा पोस्ट साझा करता रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया, उन्होंने कहा, ”हमारे देश में बहुत सारी सरकारी योजनाएं बनाई गई हैं, उन सभी के अनुभव के आधार पर मुझे लगा कि देश के लिए सबसे जरूरी बात जिस पर ध्यान देना है” है कि सरकार की योजनाएं लोगों तक सही समय पर बिना किसी परेशानी के पहुंचे. प्रधानमंत्री आवास योजना है तो सरकार की मदद से घर बनें. सरकार के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. सरकार को आगे बढ़कर काम करना चाहिए और जब से आपने मुझे यह काम दिया है, लगभग चार करोड़ परिवारों को पक्के घर मिल गए हैं.”

Posted in , , , , ,

Leave a comment