newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पहला ख्याल आया कि हम जिंदा बचेंगे कि नहीं? …नागर

मलूक नागर ने बताया आंखों-देखा हाल

बिजनौर के सांसद ने दबोचा था संसद के उत्पातियों को

लखनऊ/बिजनौर। संसद पर हमले की बरसी के दिन लोकसभा में दोनों हमलावर बसपा सांसद मलूक नागर के पास कूदे थे। नागर ने आंखों-देखा हाल बताते हुए कहा कि सारे सांसद इस घटना के बाद दहशत में आ गए थे। बाद में उन्होंने अन्य सांसदों के साथ मिलकर उसे दबोच लिया। सांसद मलूक ने तो यहां तक कहा कि हमले के बाद पहला ख्याल आया कि हम जिंदा बचेंगे कि नहीं? कहीं इनके पास हथियार न हो। बसपा सांसद ने बताया कि हमलावर तानाशाही नहीं चलेगी जैसा कुछ बोल रहे थे। उनके पास कोई पर्चे नहीं थे।

मलूक नागर ने अभूतपूर्व हिम्‍मत दिखाते हुए संसद में घुसकर हमला करने वाले युवक को दबोच लिया। संकट सामने देखकर ऐसा साहस दिखाने वाले मलूक स्‍वभाव से ही हिम्‍मती और जिद्दी प्रवृत्ति के हैं।

कौन हैं मलूक नागर

सदन में जिन मलूक नागर के पास हमलावर कूदे, वह बहुजन समाज पार्टी के बिजनौर से सांसद हैं। हापुड़ के गांव शकरपुर निवासी नागर फिलहाल, विदुर कुटी रोड बिजनौर में रहते हैं। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है। पेशे से वह सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हैं। साल 2019 में वह बिजनौर से बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए। उनके खिलाफ 7 आपराधिक रेकॉर्ड दर्ज हैं। नागर 2019 में 249 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर उम्मीदवार थे। लोकसभा में बसपा के उपनेता रह चुके मलूक नागर के घर आयकर विभाग के छापे भी पड़े थे। वह इस वजह से भी काफी चर्चा में रहे।

https://twitter.com/i/status/1734877270148600249

साल 2019 से पहले साल 2014 में भी मलूक नागर बीएसपी से बिजनौर सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन तब उन्हें एक लाख से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने सपा और बसपा के गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंचे।

https://twitter.com/i/status/1734887533065261448

मलूक नागर ने बताया आंखों देखा हाल
बिजनौर सांसद मलूक नागर ने बताया कि संसद की कार्रवाई 4 से 5 मिनट में खत्‍म होने वाली थी और भोजनावकाश होने वाला था। अचानक से मेरी सीट के पास धड़ाम की आवाज आई। हमने पलट कर देखा कि शायद कोई गिर गया है। तब तक पीछे से एक और युवक कूदा। हम समझ गए कि ये लोग किसी प्‍लानिंग के तहत आए हैं। उन्होंने बताया कि इन युवकों ने जूता निकालकर हमला करना चाहा लेकिन हम सबने उसे दबोच लिया। हम लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। अचानक युवक ने जूते से कुछ निकाला। उसमें से पीले रंग का धुआं निकलने लगा और बदबू आने लगी।

साभार~एनबीटी

Posted in , , , ,

Leave a comment