newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मंडावर पुलिस के लिए कोई मायने नहीं रखते डीएम एसपी के आदेश

मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़कर छोड़ी

पुलिस की मदद से खुलेआम खनन कर रहे माफिया!

बिजनौर। पुलिस की मिलीभगत से माफिया खुलेआम खनन कर रहे हैं। इसे लेकर मंडावर पुलिस पर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। मंडावर इनामपुरा रावली रोड पर रोटावेटर द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि थाना पुलिस ने 04 जनवरी 2024 को एक टैक्टर ट्राली पकड़ लिया था, लेकिन कुछ देर बाद ही छोड़ भी दिया गया।

मंडावर इनामपुरा रावली रोड पर रोटावेटर द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन खुलेआम किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि थाना पुलिस ने 04 जनवरी 2024 को एक टैक्टर ट्राली पकड़ी और कुछ ही देर बाद छोड़ भी दी।

कुछ दिन पूर्व डीएम अंकित कुमार व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिले के सभी थाना प्रभारी व खनन से जुड़े अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में अवैध खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे। लेकिन मंडावर पुलिस के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेश कोई मायने नहीं रखते हैं। मंडावर में पुलिस के संरक्षण में खुलेआम खनन का अवैध कारोबार करने में माफिया जुटा है। क्षेत्र की उत्तराखंड की सीमा से लेकर रावली तक खनन माफिया का बोल बाला है। मंडावर क्षेत्र में हमेशा खनन चलता रहता है, लेकिन इन खनन माफिया से को कोई कुछ नहीं कहता और बड़े ही आसानी से यह अपना कार्य करते रहते हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment