newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

साढ़े सात सौ जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

महिलाओं, बुजुर्गो को कम्बल वितरित

~पंचदेव यादव

लखनऊ/मलिहाबाद। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पांडेय व क्षेत्रीय विधायक जयदेवी कौशल ने महिलाओं, बुजुर्गो को कम्बल वितरित किए।

इस मौके पर तहसील क्षेत्र की दर्जनों ग्राम पंचायतों के लगभग 750 से अधिक जरूरतमंदों तथा पात्र कमजोर वर्ग के लोगों को कंबल बांटे गए। उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पांडेय ने बताया कि सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र भर के जरूरतमन्द और गरीबों को चिन्हित कर कंबल दिए गए हैं। कम्बल वितरण का यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। नायब तहसीलदार कीरत सेन ने बताया कि इससे पहले रहीमाबाद और माल में कंबल वितरण कार्यक्रम किया जा चुका है। तहसील क्षेत्र का कोई भी पात्र व्यक्ति छूटेगा नहीं। शासन की मंशानुरूप सभी जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए जाएंगे। समारोह में क्षेत्र से पहुँचे बुजुर्ग और महिलाएं कंबल लेने के बाद काफी खुश दिखाई दिए।

Posted in , , ,

Leave a comment