विकासखंड मलिहाबाद के ग्राम पंचायत गढ़ी जिन्दौर में हुआ आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार
~पंचदेव यादव
लखनऊ/मलिहाबाद। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन लखनऊ के विकासखंड मलिहाबाद के ग्राम पंचायत गढ़ी जिन्दौर में किया गया।


इस अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण ने अपने-अपने विभाग के स्टॉल के माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं संबंधित लाभार्थियों की समस्याओं को दूर किया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इस जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ, लगभग सभी विभागों से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। अपार संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस द्वारा उनके समस्याओं के निदान होने तथा इस भव्य कार्यक्रम के लिए सरकार की प्रशंसा की गई।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश, विशिष्ट अतिथि विनय प्रताप सिंह, विधायक श्रीमती जयदेवी कौशल, ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा तथा क्षेत्र के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि गण एवं जिले से अधिकांश विभागों के विभागाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, मलिहाबाद से एसडीएम मीनाक्षी पांडे, खंड विकास अधिकारी रविंद्र मिश्रा मौजूद रहे।
Leave a comment