newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नारायण इंटर कॉलेज दयालवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों की मुहिम

राष्ट्रीय सेवा योजना: यातायात- सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया गया पांचवा दिन

~मुकेश कुमार मंडावर

बिजनौर। नारायण इंटर कॉलेज दयालवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों ने पांचवें दिन को यातायात सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया।

प्रातः तीनों इकाइयों द्वारा कार्यक्रम स्थल ग्राम- दयालवाला, मीरपुर व कोहरपुर में एक जन जागरण रैली निकाली गई। रैली को नारायण कॉलेज दयालवाला के प्रबंधक एडवोकेट गणेश ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें समझाया गया कि 18 वर्ष से कम बच्चों को गाड़ी न चलाने दें, हमेशा हेलमेट सीट बेल्ट ही लगाकर गाड़ी चलाएं, ओवर स्पीड गाड़ी ना चलाएं आदि का संदेश देकर जागरूक किया।

दोपहर पश्चात कार्यक्रम स्थल पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर के प्रधान जगदीश कुमार ने स्वयं सेविकाओं व स्वयंसेवकों को यातायात के नियमों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी एवं रैली का नेतृत्व पवन कुमारी, लक्ष्मी चंद व ऋषि पाल सिंह ने किया। विद्यालय के अध्यापक संजय कुमार, मोनू कुमार व रितु देवी, उपस्थित रहीं।

Posted in , , ,

Leave a comment