newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नगीना लोकसभा सीट पर दावेदार हैं ज्वालापुर के पूर्व विधायक

टिकट के दावेदार पूर्व भाजपा विधायक के होर्डिंग पर पोती कालिख

बिजनौर। जनपद की नगीना लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी से टिकट के दावेदार पूर्व विधायक के होर्डिंग्स पर असामाजिक तत्वों द्वारा कालिख पोत दी गई। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद जहां पार्टी नेता चिंतित हो उठे हैं, वहीं आम जनमानस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी (मूल निवासी लाल सराय नगीना) रविदासाचार्य सुरेश राठौर ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। उनके बड़े भाई सतीश कुमार गौतम नगीना विधानसभा सीट से जनता दल (अ) से विधायक रह चुके हैं। नगीना लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट के दावेदार रविदासाचार्य पूर्व विधायक सुरेश राठौर द्वारा बिजली के खंभों एवं अन्य स्थानों पर बड़े पैमाने पर होर्डिंग लगवाए गए हैं।

होर्डिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ सुरेश राठौर की भी तस्वीर है। शेरकोट हाईवे नगीना कोतवाली रोड पर स्थित बिजनौर रेलवे फाटक के पास इन होर्डिंग्स को निशाना बनाते हुए शरारती तत्वों ने भाजपा नेता सुरेश राठौर के मुंह पर कालिख पोत दी। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। होर्डिंग पर कालिख पुती हुई देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए। सोशल मीडिया पर भी मामला वायरल हो गया। जानकारी मिलने पर पार्टी प्रबंधन इस मामले को लेकर चिंतित हो गया है। वहीं आम जनमानस के बीच भी मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

दूसरी तरफ होर्डिंग फ्लैक्स पर कालिख पोती जाने की सूचना मिलते ही ज्वालापुर से नगीना पहुंचे सुरेश राठौर ने प्रेस वार्ता में बताया कि नगीना, नहतौर, धामपुर, स्योहारा, सहसपुर, शेरकोट समेत तमाम स्थानों पर लगी फ्लैक्सियों पर कालिख पोते जाने की सूचना मिली है। उन्होंने एसपी नीरज जादौन को अवगत करा दिया है। रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने थाना प्रभारी निरीक्षक नगीना को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 05 नगीना लोक सभा (सुरक्षित) क्षेत्र के लिए वह भारतीय जनता पार्टी का सम्मानित प्रत्याशी के रुप में प्रचार प्रसार पोस्टर (होर्डिंग) के द्वारा समस्त लोक सभा क्षेत्र में कर रहे हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment