newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख भड़क उठा गुस्सा

माहौल बिगड़ने से पहले पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

“हम राम मंदिर तोड़ेंगे, फिर से बाबरी मस्जिद बनाएंगे”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में राम मंदिर और धर्म विशेष पर युवक ने आपत्तिजनक बयानबाजी की। सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो वायरल होने के बाद  लोगों का गुस्सा भड़क उठा। विश्व हिंदू परिषद सहित कुछ हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथ विवादित वीडियो शूट करने वाले दो और युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक राम मंदिर और धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। वह कहता है- “हम राम मंदिर तोड़ेंगे और फिर से बाबरी मस्जिद बनाएंगे.” इसके साथ ही युवक ने और भी कई आपत्तिजनक बातें कहीं। वीडियो सामने आने के बाद लोग भड़क उठे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया।

फेसबुक पर धामपुर का युवक

मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को धामपुर के मोहल्ला नई सराय निवासी इरशाद अहमद ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक वीडियो पोस्ट किया। उसमें वह राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए धर्म विशेष को गालियां देते जा रहा था। इसी के साथ वह अयोध्या में राम मंदिर तोड़ कर बाबरी मस्जिद बनाने की बात भी कह रहा था। वीडियो देख कर हिंदू संगठनों ने पुलिस को सूचना दी। माहौल बिगड़ने की संभावना को भांपते हुए पुलिस ने फेसबुक आईडी चलाने वाले आरोपी युवक इरशाद को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपी इरशाद ने यह वीडियो अपने ही मोहल्ले के रहने वाले भूरे की छत पर बनाया और वीडियो बनाने में अजमल ने भी उसका साथ दिया। वीडियो बनाने के बाद ही उन्होंने फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 153 ए/295ए/505 (1) सी 502 व आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। ~सर्वम सिंह, सीओ धामपुर

Posted in , , , ,

Leave a comment