
धामपुर शुगर मिल में बहुत धूमधाम से मनाया गया 75 वॉ गणतंत्र दिवस
सभी मिलकर भारत की सर्वश्रेष्ठ यूनिट के रूप में स्थापित करेंगे DSM
बिजनौर। धामपुर शुगर मिल परिसर में श्रमिकों, कर्मचारियों, किसानों, ट्रांसपोर्टर्स, यूनियन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए गौरव गोयल एवं सुभाष पांडेय (यूनिट हेड) के द्वारा सभी को 75 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर धामपुर शुगर मिल को भारत की सर्वश्रेष्ठ यूनिट के रूप में स्थापित करना है। इसके लिए हर क्षेत्र में प्रबंधन के निर्देशानुसार कदम से कदम मिलाकर के एक टीम के रूप में काम करना है ताकि धामपुर चीनी मिल, डिस्टलरी, पावर एक्सपोर्ट, देसी मदिरा के उत्पादन में अधिकतम उत्पादन करके कीर्तिमान स्थापित कर सके।


उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र, शील्ड तथा पुरस्कार
इस मौके पर उपस्थित श्रमिकों व कर्मचारियों ने यूनिट के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष को कंधे से कंधा मिलाकर के सहयोग देने का आश्वासन दिया। गणतंत्र दिवस के मौके पर लगभग 120 श्रमिकों, कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र, शील्ड तथा पुरस्कार प्रदान किया गया।
शॉल उढा कर, माला पहना कर सम्मान
श्री रवि शंकर अग्रवाल, रामगंगा फॉर्म को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 75 वर्ष पूरा करने के अवसर पर संयुक्त रूप में कुं0 गौरव गोयल एवं सुभाष पांडेय के द्वारा शॉल उढा करके तथा माला पहना कर के सम्मानित किया गया।


श्रीमती रश्मि रेखा को बेस्ट अकादमिक अचीवमेंट
पुष्प निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि रेखा को श्रीमती प्रियांजलि गोयल के द्वारा उनके बेस्ट अकादमिक अचीवमेंट, पुष्प निकेतन स्कूल को बिजनौर जिले में प्रथम स्थान लाने, बाल दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू से दो बच्चों के साथ मुलाकात करने तथा 20 दिसंबर 2023 को कनफेडरेशन आफ यूनियन यूनिवर्सिटीज के 20वे स्थापना दिवस पर एकेडमिक प्राइज और स्कूल के एग्जांपलरी एक्सीलेंसी के लिए प्रशस्ति पत्र पाने पर शील्ड देकर तथा शाल उढ़ा कर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।


पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र
पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र पाने वालों में गन्ना विभाग के लाल बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, पदम,आजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र, योगेश, प्रोसेस विभाग के बेस्ट टीम अवार्ड के लिए उपेंद्र तोमर अनुज कुमार, एक शिफ्ट में सर्वाधिक चीनी उत्पादन करने के लिए कौशल चौहान, लवकुश राणा, अजीत उपाध्याय, इंजीनियरिंग विभाग के सबसे कम बगास पोल के लिए सुनील सिंह, सुरेश सिंह, संजीव, अंकित परविंदर, कम से कम समय में टिप्स को बदलने के लिए मोहम्मद ताहिर, भूपेंद्र, साजिद हुसैन तथा बिजली विभाग के दलबीर सिंह, लवकुश चौहान, सुरेंद्र सिंह, शुभम को सम्मानित किया गया। वहीं सभी क्रेन ऑपरेटर को भी सम्मानित किया गया।


केमिकल यूनिट के श्रमिकों कर्मचारियों को जितेश गुप्ता के द्वारा अरविंद, मूलचंद, इशरत जमाल, कपिल देव, अर्पण सैनी, पप्पू मलिक, राजीव गांधी, अधिकतम ट्रेनिंग के लिए संजय चौधरी, लेखा विभाग से अनिल कुमार शैलेंद्र शर्मा, सिविल विभाग के सुशील शर्मा हाउस कीपिंग टीम के राजेंद्र सुपरवाइजर, राजेश पप्पू, सिक्योरिटी विभाग के विकास सिंह गार्ड, गोदाम के रखरखाव के लिए मुनीश कुमार, अवधेश कुमार तथा सोहेल शर्मा एवं रवि प्रकाश आदि को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।


इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह ने गन्ना विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में श्रमिकों और कर्मचारियों के अलावा इंजीनियरिंग विभाग के डी.एस.रेड्डी, उपेंद्र तोमर, जितेश गुप्ता, मुकेश कश्यप लायक राम, विवेक सिंह यादव, विवेक तोमर, सतवीर सिंह, मनोज शुक्ला दिल्ली ऑफिस से अक्षत कपूर, पुलकित राणा, सुनील कुमार और व्यंकटेश, संजय त्यागी, उज्जवल सिंह, शरद गहलोत, राजेश कश्यप, विनीत, लव कुश कपिल, हारून खान, मनोज चौहान, विशेष शर्मा यूनियन की ओर से प्रीतम सिंह उत्तम सिंह, शिखर चंद, मोहम्मद शमीम, ओम प्रकाश सिंह धर्मेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।


गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का संचालन कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता तथा पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का संचालन टीपीएम कोऑर्डिनेटर तरुण राणा ने किया।



Leave a comment