आदिशक्ति पीठ विदुर कुटी में माँ कामाख्या की अष्टधातु की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा

१४ फरवरी २०२४ तक चलेंगे नौ दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम
पंडित श्री अधीर कौशिक जी को मिली कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी
श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष के सानिध्य में होगी प्राण प्रतिष्ठा
बिजनौर। आदिशक्ति पीठ विदुरकुटी में आदिशक्ति माँ कामाख्या की अष्टधातु की प्राण प्रतिष्ठा में पंडित श्री अधीर कौशिक जी (अध्यक्ष) श्री अखंड परशुराम अखाड़ा ने महंत श्री जयराम दास जी महाराज और श्री अंश चैतन्य जी महाराज को ०६ फरवरी २०२४ से १४ फरवरी २०२४ तक चलने वाले कार्यक्रम में पूर्ण रूप से समर्पित होकर अर्थात् तन–मन व धन से कार्यक्रम की जड़ें मजबूत करने के लिए आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम संयोजक के रूप में संपूर्ण अनुष्ठान को सफल बनाने का पूर्ण प्रयास करेंगे।

मीडिया प्रभारी विपिन सुमन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महंत श्री जयराम दास जी महाराज और श्री अंश चैतन्य जी महाराज ने १४ फरवरी २०२४ को माता रानी के दर्शन एवं संत सम्मेलन के संयोजक के रूप में पंडित श्री अधीर कौशिक जी से अधीक्षा करने के लिए अनुरोध किया, जिसको पंडित श्री अधीर कौशिक जी द्वारा स्वीकार कर लिया गया। पंडित श्री अधीर कौशिक ने हरिद्वार के साथ-साथ सभी धर्माचार्यों को निमंत्रण देकर कार्यक्रम को विधिवत रूप से पूर्ण करने व सभी संत जनों के सम्मान में सप्रेम भेंट देने का आश्वासन दिया है।

विदित हो कि मां आदिशक्ति कामाख्या शक्तिपीठ महात्मा विदुर कुटी धाम जनपद बिजनौर में 06 फरवरी 2024 से प्राण प्रतिष्ठा का नौ दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है। मीडिया प्रभारी विपिन सुमन ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि अपने परिवार सहित माता रानी के प्राण प्रतिष्ठा पूजन में सम्मिलित हो कर पुण्य लाभ उठाएं। साथ ही बताया कि सभी भक्तजन सनातन धर्म प्रेमियों को आमंत्रित किया जा रहा है। मां भगवती की कृपा जिस पर होगी, उसे ही प्राण प्रतिष्ठा में, तन मन धन से माता रानी कीबीसेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जन सहयोग से किया जा रहा है।

जिन भक्तों के द्वारा जितना भी धन सहयोग किया गया है। उन सभी के नाम की घोषणा 14 फरवरी को संत सम्मेलन में होगी। कृपया ध्यान रखें कि आश्रम में जो सहयोग भेज रहे हैं। वह डायरेक्ट बैंक में जमा करें, किसी को धन सहयोग देने का प्रयास न करें। सभी भक्तों को मां सरस्वती मां लक्ष्मी मां कामाख्या का आशीर्वाद मिले, इसके लिए आश्रम परिवार व गुरुजन अर्जी लगा रहे हैं।
A/C 31403522066
SBI bank
Ansh Chaitanya Maharaj
ifce. SBIN 0003640
Surya upasana asram trust
A/C 0327000100383157
PNB Bank
ifce. PUNB0032700.
Google pay 9917651358
Leave a comment