किसी को रिवाॅल्वर, देशी कट्टा या पिस्टल लेनी हो तो संपर्क करें यह मैसेज सुनकर भले ही विश्वास नहीं हो, लेेकिन यह हकीकत सोशल मीडिया की है। हथियार तस्कर ऐसे विज्ञापन सोशल मीडिया पर खुलेआम पोस्ट कर रहे हैं। फेसबुक पर हथियार तस्कर वाट्सऐप नंबर उपलब्ध करा रहे हैं।
गैंगस्टर Durlabh Kashyap के नाम से facebook पर चल रही कट्टा-पिस्टल की बिक्री
कट्टा रिवाल्वर पिस्टल की खुलेआम होम डिलीवरी
उज्जैन (सोशल मीडिया)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप भले ही गैंगवार में मारा जा चुका हो, लेकिन उसके गुर्गे एक्टिव हैं। गैंग के सदस्य फेसबुक के जरिए कट्टा पिस्टल की बिक्री कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पेज बनाया गया है। हथियारों की नुमाइश करते वीडियो शेयर किया गया है। इस पर लिखा हुआ है कि कोहिनूर ग्रुप उज्जैन देशी कट्टा पिस्टल ऑनलाइन होम डिलीवरी। इस पर मोबाइल नंबर भी दिया गया है। फिलहाल, इस मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।

गैंग के गुर्गों ने फेसबुक पर लोगों को धमकाने का काम शुरू कर दिया है। फेसबुक पर क्या दुर्लभ कश्यप जिंदा है टाइटल के नाम से पेज बनाया गया है। इसमें दुर्लभ कश्यप की फोटो लगाई गई है। 23 अप्रैल 2023 को फेसबुक पर पेज पर वीडियो के साथ विज्ञापन अपलोड किया गया है। इसके साथ दो वीडियो भी है, इसमें हथियारों की नुमाइश की जा रही है।
पहले वीडियो में युवक का चेहरा तो दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन उसकी कमर में पिस्टल-कट्टा और कारतूस लटके हुए हैं। बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा है और युवक हथियार को घुमा रहा है. दूसरे वीडियो में पिस्टल दिखाई दे रही है। टेबल पर रखी पिस्तौल दिखाई दे रही है। पिस्टल को उठाकर कोई दिखाता भी है, फिर वापस रख देता है। इस पेज के करीब 3 हजार फॉलोअर्स हैं। इसके साथ ही पेज पर उज्जैन पंवासा बदमाशों का क्षेत्र लिखा हुआ है।
गैंगवार में हो चुकी है दुर्लभ की मौत
दुर्लभ बहुत कम उम्र में कई बड़े अपराधों को अंजाम दे चुका था। दुर्लभ कश्यप सितंबर 2020 में अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से उज्जैन के हेलावाड़ी क्षेत्र में चाय पीने पहुंचा था। यह इलाका पूर्व से ही KKC गैंग का था. गैंग का लीडर रमीज हेलावाड़ी था। जिस दुकान में दुर्लभ चाय पीने गया, उसका मालिक रमीज का भाई अमन भूरा था। भूरा ने दुर्लभ को पहचान लिया था। इसके बाद दोनों गैंग के बीच गैंगवार शुरू हो गई। आरोपियों ने दुर्लभ पर चाकू से 30 से ज्यादा वार किए, जहां पर दुर्लभ की मौके पर ही मौत हो गई थी।

कमेंट में ही हथियार का मोलभाव
वहीं आलम यह है कि सोशल मीडिया पर हथियार तस्कर ग्रुप व पेज बनाकर लगातार हथियार बिक्री की पोस्ट कर रहे हैं। कमेंट में ही हथियार का मोलभाव तक हो रहा है। हथियार की क्वालिटी के बारे में भी पूछा जा रहा है। यह पोस्ट ज्यादातर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के इलाकों से की जा रही है। कई मामलों में लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर भी हथियार बेचे जा रहे हैं। इन नम्बरों पर सम्पर्क करने पर तस्कर राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में हथियार पहुंचाने को तैयार हैं। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों के तस्कर घर बैठे हथियारों की डिलीवरी दे रहे हैं। इसके लिए 20 प्रतिशत भुगतान अग्रिम और शेष भुगतान हथियार डिलीवर होने पर देने को कहा जा रहा है।
पुलिस अभी किसी भी बड़े हथियार सप्लायर को दबोच नहीं पाई है। इन नंबरों की हकीकत जानने के लिए पत्रिका संवाददाता ने वाट्सऐप पर मैसेज करके संपर्क किया। हथियार के विज्ञापन डालने वाले ने काफी देर चैटिंग की और हथियारों के फोटोज व कीमत शेयर की। इसके बाद आरोपी ने वाट्सऐप कॉल किया और उसने खुद को उज्जैन का रहने वाला बताया।
तस्कर ने कुछ यूं दिए जवाब…
संवाददाता- हथियार उपलब्ध है क्या
तस्कर- कौन सा चाहिए मिल जाएगा
सवाल- पिस्टल चाहिए 7.65 एमएम
तस्कर – हथियार की फोटो भेजी है बताओ कौन सा चाहिए
संवाददाता- एक पिस्टल की फोटो का चयन करता है। रेट क्या है
तस्कर- यह 18500 रुपए का है। इसमें पिस्टल, 24 बुलेट और दो लोडेड मैगजीन साथ में मिलेगा
संवाददाता- डिलीवरी कहां होगी
तस्कर- आपकी लोकेशन पर। मेरा आदमी आएगा डिलीवर करने।
संवाददाता- पेमेंट कैसे करना है
तस्कर – डिलीवरी करने पर कैश दे दीजिएगा। 20 प्रतिशत एडवांस दे दीजिएगा।
संवाददाता- पूरा पेमेंट डिलीवरी के बाद दूंगा। दो पिस्टल चाहिए।
तस्कर- अपनी लोकेशन भेजो
संवाददाता- मेरा आदमी आपसे संपर्क करेगा।




Leave a reply to कट्टा रिवाल्वर पिस्टल की खुलेआम होम डिलीवरी – newsdaily24 Cancel reply