डीएम एसपी की मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त
IP कैमरों व महत्वपूर्ण मुख्य चौराहों के सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड चैक
लोकसभा चुनाव की तैयारियों व अपराध नियन्त्रण की समीक्षा
त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन तत्पर
बिजनौर। आगामी त्योहारों व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन फुल एक्शन में है। डीएम व एसपी ने शनिवार को मुख्य मार्गों, बाजारों एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। इसके अलावा एसपी द्वारा सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड चैक की गई। उन्होंने विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण भी किया। साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों व अपराध नियन्त्रण की समीक्षा कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कन्ट्रोल रुम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगाये गये IP कैमरों व महत्वपूर्ण मुख्य चौराहों के सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को चैक किया गया। साथ ही सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत थाना हल्दौर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


इसी क्रम में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने स्थानीय पुलिस बल के साथ नगर बिजनौर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गों, बाजारों एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। इस दौरान अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आगामी त्योहारों व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत की गई तैयारियों व अपराध नियन्त्रण की समीक्षा कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
Leave a comment