newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नहटौर, धामपुर एवं स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

लोकसभा चुनाव को लेकर भ्रमण पर डीएम एसपी

बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत रविवार को भ्रमण पर निकले। दोनों अधिकारियों ने थाना नहटौर, धामपुर एवं स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया । इस दौरान सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्रीय लोगों से वार्ता की गई। इस दौरान अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

यूपी यूके के पुलिस अधिकारियों की बैठक

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार वाजपेई द्वारा कोटद्वार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में उ0प्र0 और उत्तराखण्ड राज्य के सीमावर्ती जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी आयोजित कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Posted in , , ,

Leave a comment