newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस: सेवा सुरक्षा सप्ताह शुरू

लखनऊ/बिजनौर। “अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस” आज रविवार 14 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह (14 अप्रैल से 20 अप्रैल) का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज व मुख्य अग्निशमन अधिकारी उपस्थित रहे।

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। अग्निशमन वाहनों की रैली कार्यालय पुलिस अधीक्षक बिजनौर से शुरू होकर नुमाईश ग्राउण्ड, जजी चौक, रोडवेज बस स्टैंड, सिविल लाईन, शक्ति चौक, कोतवाली तिराहा, जानी के चौराहे, झालू रोड काली के मन्दिर, सेन्ट मैरी चौराहे, चक्का चौराहा से होते हुए वापस फायर स्टेशन पर समाप्त हुई।

इस वर्ष की थीम: “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्र निर्माण में योगदान दें”

मुख्य अग्निशमन अधिकारी बिजनौर के नेतृत्व में फायर स्टेशन बिजनौर पर दिवंगत अग्निशमन कर्मियो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अग्निशमन विभाग ने इस बार “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें” स्लोगन जारी किया है। इस वर्ष की थीम है “Ensure Fire Safety, Contribute towards Nation Building” “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्र निर्माण में योगदान दें”। इसका मकसद अधिक से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा से बचाव के तरीके सिखाकर अग्निकांड की घटनाओं व उससे होने वाले नुकसान में कमी लाना है। इस अवसर पर फायर स्टेशन बिजनौर पर आयोजित स्मृति दिवस परेड के अवसर पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बिजनौर सहित अग्निशमन तथा आपात सेवा बिजनौर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बिजनौर द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, जनपद बिजनौर सहित अन्य अधिकारीगणों को पिन फ्लैग लगाए गए।

इसी प्रकार फायर स्टेशन नगीना / नजीबाबाद / चान्दपुर / धामपुर पर भी स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत अग्निशमन कर्मियो को पुष्पचक्र चढा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अग्निशमन रैली में समस्त चौराहों पर वाहनों को रोककर आम नागरिकों में अग्नि सुरक्षा प्रचार-प्रसार किया तथा अग्नि निरोधक पम्पलेट वितरित किए गए।

20 तक मनाया जाएगा अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह

आज से 20 अप्रैल तक मनाए जाने वाले अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शिक्षा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा विषय पर निबंध, चित्रकला व व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठान व सभागारों का निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक कर अग्नि निवारण, जीवन संरक्षा एवं अग्निशमन व्यवस्थाओं की जांच एवं मॉक ड्रिल अभियान चलाया जाएगा। आग से बचाव और रोकथाम के प्रति जागरूकता लाने को दमकल कर्मी रैली निकालेंगे।

66 अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में मनाते हैं दिवस

14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर मालवाहक जहाज फोर्ट स्टीकेन में आग लग गई थी। इस आग पर काबू पाने के प्रयास में 66 दमकलकर्मी शहीद हो गए थे। तभी से शहीदों की याद में हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है।

Posted in , , ,

Leave a comment