योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट बिजनौर की मुहिम

जिला कारागार बिजनौर में योग का जन आंदोलन

बिजनौर। योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट बिजनौर अध्यक्ष योगेश कुमार की टीम योगाचार्य राम सिंह पाल, डॉक्टर सुनील राजपूत, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉक्टर गजेंद्र कुमार शर्मा जिला अस्पताल बिजनौर, सोमदत्त शर्मा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक,
डॉ. नरेंद्र सिंह आहार आयुर्वेदाचार्य प्राकृतिक चिकित्सक योगाचार्य के द्वारा जिला कारागार में कैदियों एवं जिला कारागार के स्टाफ को योग आसन और प्राणायाम कराया गया।


इस दौरान सूर्य नमस्कार, ग्रीवा संचालन, स्कंद चालन, कटि संचालन, घुटना संचालन, वृक्ष आसन, तिर्यक आसन, कोणासन, मंडूकासन, गोमुखासन, मर्जरी आसन, पश्चिमोत्तानासन, उत्तानपादासन, सर्वांगासन, हलासन, उष्ट्रासन, पद्मासन, मयूरी आसन, मयूरासन, प्राणायाम में अनुलोम विलोम, भ्रामरी गीत, भस्त्रिका, कपालभाति एवं चक्रों का जागरण एवं ध्यान कराया गया।


डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि पाप बड़ा होता है पापी नहीं। आंखें एक ही होती है परंतु नजरिया बदल जाता है। ईश्वर सर्वव्यापक है, मंदिर में मस्जिद में गुरुद्वारे में चर्च में सभी जगह एक ही ईश्वर का निवास है। सभी जीवों के अंदर एक ही परमपिता परमात्मा का निवास है। हमें मानव के कल्याण के लिए, राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्य करना है। डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने कैदियों से कहा कि जिला कारागार से बाहर जाने के बाद अच्छे कार्य करें, अपने परिवार के लिए कार्य करें। समाज के लिए कार्य करें। राष्ट्र के लिए कार्य करें और ऐसे कार्य करें कि पुनः इस कारागार में आने की नौबत ना आए।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला जेलर रविंद्र कुमार का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में जेलर रविंद्र कुमार द्वारा कैदियों को योग कराने के लिए सभी योगाचार्य को हार्दिक धन्यवाद दिया तथा जलपान कराया।
Leave a comment