जिले भर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जाने हालात
डीएम एसपी ने किया निर्भीक व निडर होकर मतदान करने के लिये प्रेरित
बिजनौर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को शांतिपूर्वक/निर्विघ्न/निष्पक्ष सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल और एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले भर के कई मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। अधिकारीद्वय ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अर्द्धसैनिक बल को चैक किया। इसी के साथ सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वार्ता कर सभी को निर्भीक व निडर होकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को शांतिपूर्वक/निर्विघ्न/निष्पक्ष सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती, सैंट जोसेफ स्कूल व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बिजनौर समेत अन्य कई मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया।

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अर्द्धसैनिक बल को चैक किया गया तथा सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। दोनों अधिकारियों ने मतदाताओं से वार्ता कर सभी को निर्भीक/निडर होकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया।

इसी प्रकार दोनों अफसरों ने थाना मंडावली, थाना नांगल, थाना नजीबाबाद, थाना नगीना देहात, बढ़ापुर, नगीना, शेरकोट, नूरपुर, नहटौर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने मतदान के दृष्टिगत थाना मण्डावर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं से वार्ता कर सभी को निर्भीक/निडर होकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया।

बाद में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्ट्रांग रुम व मतगणना स्थल (वेयरहाउस) का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वेयरहाउस पर सीसीटीवी कैमरे, वाहन पार्किंग, यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि के संबंध में सर्वसंबधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Leave a comment