व्यस्ततम दिनचर्या के बीच दुनियादारी निभाने से पीछे नहीं हटते विधायक मनोज पारस
बिजनौर। पूर्व मंत्री एवं नगीना विधायक मनोज पारस अपनी व्यस्ततम दिनचर्या के बीच दुनियादारी निभाने से पीछे नहीं हटते। यही कारण है कि आमजन हो या खास, उन्हें अपने पारिवारिक समारोहों में आमंत्रित जरूर करते हैं।

इसी क्रम में पूर्व मंत्री एवं नगीना विधायक मनोज पारस ने मुनीम चौक मोहल्ला लालसराय नगीना के निवासी हाजी फखरे आलम साहब की बेटी की शादी में कृष्ण बैंकट हॉल नगीना में शिरकत की। उन्होंने बहुत-बहुत बधाई देते हुए नवदंपति को उनके खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए दुआ की।


इसके अलावा विधायक नगीना (पूर्व मंत्री) मनोज पारस ग्राम मलकपुर देहरी में नरेश प्रधान जी के सुपुत्र के लग्न रिश्ते के समारोह में शामिल हुए। उन्होंने नरेश प्रधान जी को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुपुत्र को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


वहीं उन्होंने गणपति बैंकेट हॉल में ग्राम मलकपुर देहरी निवासी अशोक देशवाल जी के सुपुत्र के लग्न रिश्ते के समारोह में शामिल होकर हार्दिक बधाई दी।


Leave a comment