newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया जा रहा अभियान

सचल दल को कार से मिली 02 लाख 60 हजार की नकदी

जालौन-उरई। चुनाव के लिए गठित सचल दल द्वारा चेकिंग के दौरान 02 लाख 60 हजार रुपए नकद जब्त किए गए।

https://wp.me/p6Xd8d-gM4

एफएसटी प्रभारी भानुलाल यादव व एसआई रमेशचंद्र स्थानीय कोंच चौराहा पर वाहन रोक कर चेकिंग कर रहे थे ताकि चुनाव प्रभावित करने के लिए नशीले पदार्थ, नकदी व अन्य सामग्री पहुंचाने वालों की समय रहते धर पकड़ की जा सके। चेकिंग अभियान के दौरान औरैया की ओर से आ रही कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो  कार में 02 लाख 60 हजार रुपए नकद बरामद हुए। कार चालक आमिर निवासी मोहल्ला भवानीराम से टीम ने जब रुपए को लेकर पूछताछ की तो वह गोलमोल जबाव देने लगा, जिसके चलते फिलहाल टीम ने धनराशि जब्त कर ली। चालक से जब्त की गई राशि के संबंध में संबंधित कागजात के साथ अपना दावा प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि यदि नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी मिलती है तो यह धनराशि उसके मालिक को सौंप दी जाएगी।

गौरतलब है कि जालौन लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। इसी दिन मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में भी मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

Posted in , , ,

Leave a comment